Rourkela News: राउरकेला स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन में कोयला लदी मालगाड़ी से धुआं निकलते देखा गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 19, 2025 11:49 PM
an image

Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कोयला लदी मालगाड़ी से धुआं निकलता देखा गया. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस बीच रेलवे के वरीय अधिकारियों की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

पानी का किया गया छिड़काव, दो घंटे में बुझी आग

शनिवार सुबह 7:45 बजे लाइन नंबर-07 पर मालगाड़ी नंबर एनबीएसपीएस पहुंची, तो आरपीएफ कर्मचारियों ने वैगन (बॉक्स नंबर एसआर 220619 12139) से धुआं निकलते देखा. यह वैगन ब्रेक वैन से 29वें स्थान पर था. आरपीएफ कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को दी. सीएंडडब्ल्यू स्टाफ और स्टेशन मास्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओएचई को ब्लॉक कर दिया और आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत से 09:35 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version