Rourkela News: झीरपानी फुटबॉल मैदान के मीना बाजार में लगी आग, 20 दुकानें राख

Rourkela News: झीरपानी फुटबॉल मैदान में लगे मीना बाजार में तड़के 3-4:30 बजे के बीच आग लग गयी. इससे करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गयीं.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 5, 2025 12:01 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला पुलिस जिला के झीरपानी थाना अंतर्गत झीरपानी फुटबॉल मैदान में लगे मीना बाजार (मेला) में सोमवार तड़के आग लग गयी. इसमें लगभग 20 दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. दुकानों के सभी सामान पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं.

रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर लगा था मेला

जानकारी के अनुसार, झीरपानी फुटबॉल मैदान में रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर मीना बाजार लगाया गया था. इसमें 100 से अधिक दुकानें सजी थीं. सोमवार तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच दुकानों से धुआं निकलता देखा गया. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 20 दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं. इस आग में फ्रिज, माइक्रोवेव, स्कूटी जैसे महंगे सामान के अलावा इमिटेशन ज्वेलरी, पापोश, कार्पेट, बर्तन, कप-प्लेट, खिलौने, बैग आदि जलकर राख हो गये हैं. दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

तहसीलदार ने दौरा कर नुकसान का लिया जायजा

सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने घटनास्थल का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया. प्रशासन ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है. गनीमत है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गयी है. आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल सका है. लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. एक दुकानदार ने बताया कि सुबह करीब चार बजे दुकान से धुआं निकलता देख तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. लेकिन जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाते 20 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version