Rourkela News : बिरमित्रपुर तहसील कार्यालय में जमीन संबंधित काम से आये एक व्यक्ति पर दो बदमाशों ने दिनहाड़े गोली चला दी. हालांकि गोली व्यक्ति की कार की खिड़की पर लगी और वह बाल-बाल बचा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल बरामद कर की है. पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
दोपहर दो युवक तहसील कार्यालय आये और दो राउंड फायरिंग कर दी
बुधवार को राउरकेला निवासी उत्तम कुमार घोष अपनी लाल रंग की कार से जमीन से संबंधित काम से बिरमित्रपुर तहसील कार्यालय आये थे. उन्होंने अपनी कार तहसील कार्यालय परिसर में रखी थी. दोपहर दो बजे के करीब दो युवक वहां आये और उत्तम पर दो राउंड गोली चला दी. हालांकि गोली कार की खिड़की पर लगी. फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद दोनों हमलावर बाइक पर बैठकर काॅलेज राेड की ओर भागे. सूचना मिलने पर बिरमित्रपुर एसडीपीओ सुशांत दाश, थाना प्रभारी रामप्रसाद नाग दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. इस दाैरान पुलिस ने ब्राह्मणमारा के पास से अभियुक्तों की मोटरसाइकिल बरामद की है. मोटरसाइकिल पल्सर प्लस है, लेकिन इसका नंबर नहीं है. साइंटिफिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
बाइक के मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस
मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर से मोटरसाइकिल के मालिक की तलाश की जा रही है.आइआइसी राम प्रसाद नाग ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. गोलीबारी की घटना के बीच जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद होने की आशंका बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है