Rourkela News: रंगदारी नहीं देने पर थाेक किराना दुकानदार पर फायरिंग, ग्राहक भी घायल

Rourkela News: चांदीपोष थाना क्षेत्र के तामड़ा मुख्य बाजार में रंगदारी नहीं देने पर एक थोक किराना दुकानदार पर अपराधियों ने गोली चला दी. एक ग्राहक भी घायल हो गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 17, 2025 11:48 PM
feature

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के गुरुंडिया प्रखंड के चांदीपोष थाना अंतर्गत तामड़ा में रंगदारी नहीं देने पर एक व्यवसायी को गोली मार दी गयी है. इस गोलीबारी में व्यवसायी शिवशंकर साहू और एक अन्य ग्राहक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को राउरकेला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चांदीपोष पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल बरामद की हैं और घटना की जांच कर रही है. तामड़ा मुख्य बाजार में गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

छेंड कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं शिवशंकर साहू

व्यवसायी शिवशंकर साहू अपने परिवार के साथ राउरकेला के छेंड कॉलोनी में रहते हैं. गुरुंडिया तामड़ा बाजार में उनकी थोक किराना दुकान है. वह शुक्रवार को दुकान पर बैठे थे. तभी शाम करीब साढ़े सात बजे दो अज्ञात युवक एक बाइक पर सवार होकर आये. एक युवक ने अपने चेहरे पर रूमाल बांध लिया और दूसरा बाइक के पास खड़ा था. दुकान में पहुंचे युवक ने शिवशंकर को पिस्तौल दिखाकर रंगदारी मांगी.

तीन राउंड चलायी गोली, मौके से फरार हुए आरोपी

शिवशंकर ने उसका विरोध किया, तो उसने गोली चलानी चाही. लेकिन शिवशंकर ने उसका मुकाबला किया. इसी बीच उक्त युवक ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली शिवशंकर के सीने पर लगने से वह घायल हो गया. अन्य एक गोली वहां खड़े ग्राहक के पांव में लगी. जबकि तीसरी गोली का निशाना चूक गया था. इसके बाद दोनों युवक फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल लाया गया. वहां से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version