Sundargarh News : तलसरा थाना क्षेत्र के बाघियाबेरना में बकरी व्यापारी से 17 अप्रैल को हुई लूट के मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चुकी थी. बुधवार को उक्त घटना में शामिल पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 10,000 रुपये नकद, तीन बंदूक, एक मैगजीन, तीन गोलियां, दो बाइक और चार मोबाइल फोन जब्त किये गये. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें राजगांगपुर थाना बगीचापाड़ा का अमित तिवारी, धारुवाडीही थाना बिरबिरा का विकास जयपुरिया और प्रकाश जयपुरिया, कुकुमुरा गांव का अक्षय बेसन और लकबहाल गांव का आकाश कांडी शामिल है. विदित हो कि 17 अप्रैल को राजगांगपुर इलाके के चार बकरी व्यापारी बकरियां खरीदने के लिए कार से बनडेगा पुलिस स्टेशन अंचल में जा रहे थे, तभी बाघियाबेरना के पास बंदूक की नोक पर उनसे 2.71 लाख रुपये लूट लिये गये थे और उनके साथ मारपीट की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें