Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घातक हथियार भी बरामद किये गये हैं. सभी आरोपियों को गुरुवार काे कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
लोहे की छड़, एक भुजाली, एक चाकू बरामद
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के प्लांट साइट थाना के एसआइ एस प्रधान अपने स्टाफ के साथ प्लांट साइट थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे. तभी विश्वसनीय सूचना मिली कि कुछ युवक रेलवे कॉलोनी के बड़ा पार्क के पास एकत्रित हुए हैं और राहगीरों, आस-पास के घरों, दुकानों, पेट्रोल पंपों से डकैती की तैयारी में हैं. पुलिस की टीम ने वहां पर दबिश देकर पांच आरोपियों गोपबंधुपाली वार्ड नंबर तीन के शेख सलमान (24), इंदिरा नगर, रेलवे कॉलोनी को पवन साहू (19), राउरकेला लाल बिल्डिंग अंचल के आयुष बाड़ा (19), लाल बिल्डिंग के रोहित प्रसाद उर्फ कालू (20) और काली मंदिर के पास मालगोदाम अंचल के मो कैफ (19) को गिरफ्तार किया. इनके पास से तीन लोहे की छड़, एक भुजाली, एक चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्लांट साइट, उदितनगर, सेक्टर-19, सेक्टर-15, सेक्टर-3, सेक्टर-7 थाना मेें आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.
बरगढ़ : डकैती के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद