Rourkela News : पुलिस ने राउरकेला में बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला समेत पांच दलालों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार राउरकेला के जगदा इलाके में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिलने के बाद राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को छापेमारी की. वहां से सेक्स रैकेट चलानेवाली एक महिला समेत पांच दलालों को हिरासत में लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पांच महिलाओं को भी इस रैकेट के चंगुल से बचाया है. हिरासत में लिये गये दलालों को पहले भी सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. राउरकेला पुलिस के विशेष दस्ते और झिरिपानी पुलिस स्टेशन ने छापेमारी कर जगदा स्थित एक घर से पांच महिलाओं को मुक्त कराया. इसके अलावा पुलिस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला समेत पांच लोगों से थाने में पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें