Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के पास ईब सेतु से दुर्लगा, तालपटिया होते हुए कोलाबीरा से पाटनपाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग-49 को जोड़ने वाली निर्माणाधीन बाईपास सड़क किसानों के लिए अभिशाप बन गयी है. पिछले कुछ वर्षों में जमा लाखों टन राख बारिश के पानी के साथ बहकर आसपास के खेतों में जमा हो गयी है, जिससे फसलें बर्बाद हो गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें