Rourkela News: कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत हेमानंद बिस्वाल की बेटी सुनीता बिस्वाल गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गयीं. इसे उनकी कांग्रेस में घर वापसी के ताैर पर देखा जा रहा है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
बीजद में जनता की सेवा करने के पर्याप्त अवसर नहीं मिले
सुनीता बिस्वाल ने बुधवार को बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि बीजद में उन्हें जनता की सेवा करने के पर्याप्त अवसर नहीं मिले और महिलाओं को सशक्त बनाने के पार्टी के वादे खोखले थे. सुनीता बिस्वाल ने कहा कि बीजद ने उनके साथ सौतेली संतान जैसा व्यवहार किया और उन्हें अपनी राय रखने की इजाजत नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि वह अपने असली राजनीतिक परिवार कांग्रेस में लौट आयी हैं. उन्हें विश्वास है कि अब सुंदरगढ़ में उनके लिए एक सार्थक अवसर हैं. गौरतलब है कि पार्टी 11 जुलाई को भुवनेश्वर के बरमुंडा मैदान में एक विशाल सार्वजनिक रैली के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का स्वागत करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में सुनीता बिस्वाल का पार्टी में शामिल होना ओडिशा में कांग्रेस की बढ़ती ताकत का संकेत देता है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सुनीता बिस्वाल का कांग्रेस में वापसी करना ओडिशा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, जो पार्टी के लिए एक बड़ा लाभ हो सकता है, खासकर पश्चिम ओडिशा में.
कई दिग्गज नेताओं की हो सकती है घर वापसी : रवि राय
राउरकेला जिला कांग्रेस समेटी के पूर्व अध्यक्ष रवि राय ने सुनीता बिस्वाल की पार्टी में वापसी पर खुशी जताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह एक अच्छा संकेत है. आगामी दिनों में कांग्रेस छोड़कर गये अन्य दिग्गज नेताओं की भी घर वापसी होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. यह राज्य में कांग्रेस की बढ़ती ताकत व लोकप्रियता का भी परिचायक है.
दिवाकर दीप बने जिला कांग्रेस एससी सेल के चेयरमैन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है