Jharsuguda News: रबी धान खरीद में अव्यवस्था दूर करे सरकार: अलका मोहंती

Jharsuguda News: ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम जिलापाल को ज्ञापन सौंपा है. इसमें मंडियों में अव्यवस्था दूर करने की मांग की गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 26, 2025 11:40 PM
an image

Jharsuguda News: ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक अलका मोहंती ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से लखनपुर ब्लॉक में रबी धान की खरीद के संबंध में किसानों की शिकायतों को दूर करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने गुरुवार को झारसुगुड़ा जिलाधीश के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा है. जिसमें धान खरीद प्रक्रिया में अक्षमताओं पर प्रकाश डाला गया है.

किसानों की उपज बिना देरी के खरीदना सुनिश्चित करें

इसमें अलका मोहंती ने कहा है कि पंजीकरण प्रक्रिया, टोकन जारी करना, लक्ष्य निर्धारण और खरीद प्राधिकरण द्वारा धान की खरीद में देरी और कुप्रबंधन का सामना करना पड़ा है. किसानों ने अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं, लेकिन कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से खरीद विभाग को मुद्दों को तुरंत हल करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है कि किसानों की उपज बिना किसी और देरी के खरीदी जा सके. उन्होंने साथ ही चेतावनी दी है कि लगातार उपेक्षा किसानों को कड़े कदम उठाने के लिए विवश कर सकती है, जिससे जिले में शांति भंग हो सकती है. इस दौरान उनके साथ तापस रायचौधरी, सनत सिंह, अक्षय साहू, प्रमोद गड़तिया, शंभू मोहंती, सुरेंद्र जायसवाल, कुलमणि दास, मनोरंजन महापात्र, वरिष्ठ अधिवक्ता पी राममोहन राव और अन्य नेता मौजूद थे.

बरगढ़ : पूर्व विधायक ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

धान खरीद की अवधि बढ़ाये राज्य सरकार : आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने बरगढ़ जिले में धान खरीद के मुद्दे पर गुरुवार को जिलापाल को मांग पत्र सौंपा. पार्टी ने मांग की है कि जिले के सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाये और संग्रह की अवधि बढ़ायी जाये. आप नेताओं ने कहा कि अभी भी 8,000 किसानों का पांच लाख क्विंटल धान पड़ा है. रबी धान की कटाई की अंतिम तिथि 30 जून होने के कारण किसानों में संशय की स्थिति है. पार्टी के प्रदेश सचिव भवानी साहू ने कहा कि यदि समय नहीं बढ़ाया जाता है, तो इससे किसानों में व्यापक असंतोष फैलेगा और इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे. आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती है, तो पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यदुमणि प्रधान, महिला नेत्री मरियम बारला, युवा नेता पौलस्त्य साहा, असित साहू आदि उपस्थित थे.

किसानों की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version