Bhubaneswar News: ओडिशा के पूर्व मंत्री और बीजद नेता अनंत दास का निधन

Bhubaneswar News: ओडिशा के पूर्व मंत्री अनंत दास का रविवार तड़के 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:10 AM
an image

Bhubaneswar News: ओडिशा के पूर्व मंत्री अनंत दास का रविवार तड़के 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पूर्व मंत्री के परिवार ने यह जानकारी दी. दास के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं. उनके बेटे विश्वजीत दास ने बताया कि पूर्व उच्च शिक्षा और उद्योग मंत्री कुछ समय से बीमार थे और भुवनेश्वर में अपने सरकारी आवास पर सुबह करीब पौने चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

बालेश्वर और भोगराई निर्वाचन क्षेत्र से पहुंचे थे विधानसभा

28 अगस्त, 1940 को ओडिशा के बालेश्वर जिले के भोगराई ब्लॉक के कुरुतिया गांव में जन्मे अनंत दास 2004, 2009, 2014 और 2019 में बीजद के टिकट से बालेश्वर जिले के भोगराई निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गये थे. वह विधानसभा में बीजद के मुख्य सचेतक भी रहे. उन्होंने नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें उद्योग मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, सरकार के मुख्य सचेतक और बालासोर जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष शामिल हैं. दास ने अपने क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए अपनी राजनीति को समर्पित किया.

राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री ने शोक व्यक्त किया

अनंत दास के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, ओडिशा सरकार में मंत्री रहे अनंत दास के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्होंने ओडिशा के लोगों के लिए काम किया. उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. अपने शोक संदेश में माझी ने कहा कि दास एक लोकप्रिय नेता और एक योग्य प्रशासक थे. राज्य ने एक समर्पित और मिलनसार नेता खो दिया है. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि उन्हें लंबे समय तक एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके काम के लिए याद किया जायेगा. बीजद नेता और भोगराई से विधायक गौतमबुद्ध दास ने कहा कि भोगराई ने अपने दिग्गज नेता को खो दिया. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version