Rourkela News: मोदी सरकार के 11 व राज्य सरकार के एक साल की सफलता गौरवपूर्ण : विशेश्वर टुडू

Rourkela News: पूर्व केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडू ने राउरकेला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र व राज्य में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 14, 2025 12:40 AM
feature

Rourkela News: सूबे में भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल का एक साल तथा केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी जा रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह सेक्टर-18 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडू ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. प्रारंभ में गुरुवार को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की आत्मा की सद्गति के लिए दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गयी.

पिछली और वर्तमान सरकार का तुलनात्मक अध्ययन करें लोग

विशेश्वर टुडू ने कहा कि विगत 24 साल से राज्य में सिस्टम बिगड़ा हुआ था. हमें सत्ता में आये एक साल ही हुआ है. हम अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल और राज्य में मोहन चरण माझी की एक साल की सफलता की जानकारी दी. कहा कि लोगों को पिछली और वर्तमान सरकार की तुलनात्मक तस्वीर का अध्ययन करना चाहिए. उन्हें समझ में आ जायेगा कि भाजपा सरकार उनके लिए कितनी सजग और तत्पर है. राज्य की पहली कैबिनेट बैठक में श्रीमंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित करने, श्रीमंदिर के चारों द्वार खोलने, रत्न भंडार खोलने, सुभद्रा योजना शुरू करने और महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने, वयो वंदना योजना (आयुष्मान), एमएसपी में वृद्धि और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की ऐतिहासिक पहल की गयी.

देश में गरीबी दर घटकर 5.3 प्रतिशत हुई

11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सफलताओं की लंबी फेहरिस्त है. देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति में जबरदस्त बदलाव आया है. विश्व बैंक के अनुसार, देश की गरीबी दर 11 वर्षों में 27.1% से घटकर 5.3% हो गयी है. मोदी सरकार की सबसे बड़ी और उल्लेखनीय उपलब्धियां हैं संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाना, देश में महिलाओं के राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए नारी शक्ति बंधन संशोधन अधिनियम, तीन तलाक का उन्मूलन, देश में एकल जीएसटी लागू करना, लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करना, आम आदमी की जीवनशैली में बदलाव, आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना, नयी शिक्षा नीति, जनधन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाएं लागू करके देश में आम आदमी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए तीसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के अंत में देश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया. पिछले 50 वर्षों में देश में आतंकवाद को कड़ा जवाब देने और पड़ोसी देश में घुसकर आतंकवाद का सफाया करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर एक ऐतिहासिक पहल थी. पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सबसे आगे है.

सुंदरगढ़ जिले में विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की दी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version