Rourkela News: ओडिशा के सुंदरगढ़, राउरकेला और फुलबाणी में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस इस संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच में जुटी है. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. सुंदरगढ़ के कोइड़ा में हुई दुर्घटना में एक, जबकि फुलबाणी में हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में बस और कार के बीच भिड़ंत में चार, कोइड़ा में दो और फुलबाणी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर रेंगालबेड़ा के पास हुई सिलसिलेवार दुर्घटना
राउरकेला : सेक्टर-1 सामुदायिक केंद्र के पास मो बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत
सेक्टर-1 सामुदायिक केंद्र के पास शुक्रवार रात मो बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया. वहीं मो बस में सवार तीन महिला यात्री आरती लाकड़ा, सरिता लाकड़ा और वेरोनिका केरकेट्टा घायल हो गयीं. तीनों को जगदा स्थित सीडब्ल्यूएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पाकर सेक्टर-3 पुलिस ने कार और बस को जब्त कर लिया तथा घटना की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कार (ओडी14बी-2121) का चालक अपने रिश्तेदारों को फर्टिलाइजर छोड़कर सेक्टर-2 बस स्टैंड होते हुए एनआइटी की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रही मो बस, सेक्टर-1 सामुदायिक केंद्र क्षेत्र के सामने सड़क पर कार से आमने-सामने टकरा गयी. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस के चालक को किसी तरह की चोट नहीं आयी, लेकिन तीन यात्री घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई.
फुलबाणी : कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत
ओडिशा के कंधमाल जिले में एक मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. जी उदयगिरी पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार स्वांई ने बताया कि जी उदयगिरी पुलिस थाने के अंतर्गत श्रीपल्ला घाटी में घाट रोड पर शुक्रवार रात को यह घटना हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शुभम नायक, शंकर प्रधान और श्रीहरि प्रधान के रूप में हुई है. ये तीनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे. उन्होंने बताया कि नायक कलिंगा गांव का निवासी था, जबकि अन्य दो लोग फुलबनी के गडिंगिया गांव के निवासी थे. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार जी उदयगिरी से रायकिया क्षेत्र की ओर जा रही थी और तभी दोपहिया वाहन विपरीत दिशा में आ रहा था. पुलिस ने बताया कि कार में मौजूद दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जी उदयगिरी अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है