Rourkela News: ओडिशा में चार लोगों की डूबने से मौत, बंडामुंडा और बिरमित्रपुर में 1-1 की गयी जान

Rourkela News: सुंदरगढ़ और बारीपदा जिले में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस इस संबंध में अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 16, 2025 4:00 AM
feature

Rourkela News: ओडिशा में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की रविवार को डूबने से मौत हो गयी. सुंदरगढ़ जिले में बंडामुंडा और बिरमित्रपुर में 1-1 तथा मयूरभंज में दो लोगों की मौत डूबने से हो गयी. बिसरा प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी के तेतेरकेला घाट में डूबने से वेदव्यास निवासी आकाश दत्ता (22) की मौत हो गयी. बिरमित्रपुर के चंपू तालाब में डूबने से गिरजा टोली निवासी आजाद लखुवा की मौत होने की सूचना है. वहीं, मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान के अंदर पलपाला नदी में नहाते समय दो यूवक डूब गये.

दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था आकाश

आकाश दत्ता अपने दो दोस्तों के साथ तेतेरकेला नदी में नहाने गया था. सुबह 11:00 बजे तेतेरकेला नदी में आकाश के डूब जाने की सूचना मिली. वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिसरा पुलिस ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित कर घटनास्थल पर बुलाया. अग्निशमन विभाग की टीम ने युवक को पानी से निकाल कर बिसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लाहकोठी में अपने एक रिश्तेदार के घर रह रहा था आजाद

बारीपदा : सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में पलपाला नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version