Bhubaneswar News: श्रीमंदिर में अनधिकृत रूप से चार लोग घुसे, जांच का आदेश

Bhubaneswar News: श्रीमंदिर में चार लोग अनधिकृत रूप से चार लोग घुस गये थे. पुरी के कलेक्टर ने सुरक्षा में चूक होने की बात स्वीकार की.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 9, 2025 11:57 PM
an image

Bhubaneswar News: श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने 12वीं सदी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाकर चार लोगों द्वारा कथित तौर पर बाहरी दीवार फांदकर भीतर जाने की कोशिश करने के मामले में जांच के लिए बुधवार को समिति गठित की. पुरी जिला कलेक्टर चंचल राणा ने बताया कि एसजेटीए के मुख्य प्रशासक ने मामले की जांच के लिए प्रशासक (सुरक्षा) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है. यह फैसला सोशल मीडिया पर चार लोगों द्वारा ‘मेघनाद पचेरी’ (बाहरी चारदीवारी) के पास कूड़े के ढेर पर चढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद किया गया. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो पायी है.

मामले की जांच के लिए प्रशासक की अध्यक्षता में समिति गठित

पुरी कलेक्टर ने स्वीकार किया कि सुरक्षा में चूक हुई है. उन्होंने कहा कि समिति सुरक्षा में कथित चूक की जांच करेगी. कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाकर दीवार फांदने वालों की पहचान की जा रही है और इस घटना में जवाबदेही तय की जाएगी. इसके बाद कार्रवाई भी की जाएगी. राणा ने कहा कि जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी तथा ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लोगों ने दीवार के पास जमा कूड़े के ढेर को सहारा बनाकर दीवार फांदकर मंदिर में प्रवेश किया. यह घटना मंगलवार को हुई, जबकि वार्षिक रथ यात्रा और नीलाद्रि बिजे अनुष्ठान के दौरान और उसके बाद व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

कई लोगों को अनधिकृत रूप से मंदिर परिसर में दाखिल होते देखा : सेवादार

मंदिर के आतंकवादियों के निशाने पर होने की है चेतावनी : अधिकारी

एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने ओडिशा पुलिस को पुरी मंदिर के आतंकवादियों के निशाने पर होने की चेतावनी दी है. प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद किसी ने उन्हें परिसर में दाखिल होते नहीं देखा. यह सुरक्षा एजेंसियों की ओर से स्पष्ट चूक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version