Sambalpur News: महिमा गोसाईं एक्सप्रेस का जनरल कोच पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

Sambalpur News: संबलपुर सिटी स्टेशन के पास टांगरपाली में महिमा गोसाईं एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. ट्रेन की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 25, 2025 12:07 AM
an image

Sambalpur News: ट्रेन संख्या 20831 शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस के गार्ड वैन के बगल में एक जनरल कोच की पिछली ट्रॉली संबलपुर सिटी स्टेशन के पास टांगरपाली में बेपटरी हो गयी. जब यह दुर्घटना हुई, तब ट्रेन की गति बहुत धीमी थी. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बेपटरी हुए जनरल कोच को अलग करके ट्रेन को संबलपुर के लिए रवाना किया गया.

सुबह 9:22 बजे हुआ हादसा, जांच शुरू

पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल के सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह 09:22 बजे महिमा गोसाईं एक्सप्रेस का एक जनरल कोच पटरी से उतर गया. यह ट्रेन शालीमार से संबलपुर तक चलती है. घटना संबलपुर सिटी स्टेशन-संबलपुर जंक्शन के बीच टांगरपाली में हुई. बाद में इस कोच को अलग करते सुबह 09:18 बजे ट्रेन संबलपुर सिटी से रवाना हुई थी. संबलपुर डीआरएम सहित रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर यातायात की शीघ्र बहाली को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं. सभी आला अधिकारियों की निगरानी में राहत कार्य चल रहा है. दुर्घटना के कारणों को लेकर भी जांच चल रही है.

ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टला

ट्रेन के गार्ड ने बताया कि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण एक बड़ी घटना टल गयी. पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान में कहा कि 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस के गार्ड वैन के पीछे एक जनरल डिब्बे का पिछला हिस्सा बहुत धीमी गति से संबलपुर सिटी स्टेशन के पास पटरी से उतर गया. इसमें कहा गया है कि ट्रेन सभी यात्रियों के साथ संबलपुर के लिए रवाना हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version