Rourkela News: घाेघड़ धाम में भोले बाबा का अलग-अलग रूप में शृंगार देखने उमड़ रही है भीड़

Rourkela News: सावन माह की दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को है. इसको लेकर रविवार को त्रिवेणी संगम पर कांवरियों की टोली उमड़ेगी.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 19, 2025 11:52 PM
an image

Rourkela News: सावन माह में घोघड़ धाम समेत अन्य शिवालयों में महादेव का भव्य शृंगार किया जा रहा है. महादेव के अलग-अलग रूपों का दर्शन करने के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इधर, सावन की दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को है. इस अवसर पर घोघड़ धाम में भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को कांवरियों का जत्था वेदव्यास त्रिवेणी संगम पहुंचेगा. वहां से पवित्र जल उठाकर कांवरिये घोघड़ धाम के लिए रवाना होंगे और दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक करेंगे.

वेदव्यास से घोघड़ मार्ग पर लगेगा सेवा शिविर

इस दौरान कांवरियों की सेवा के लिए मानस परिषद की ओर से हनुमान वाटिका के मानस मंदिर प्रांगण में सेवा शिविर लगाया जायेगा. इसके अलावा अन्य संगठनों की ओर से शिविर लगाकर वेदव्यास से घोघड़ मार्ग पर चाय-बिस्कुट, शरबत और अल्पाहार का वितरण किया जायेगा. सावन की दूसरी सोमवारी को भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.

ब्राह्मणी नदी का जल स्तर बढ़ा, कांवरियों की सुरक्षा को किये गये हैं विशेष बंदोबस्त

ऊपरी मुहाने पर हो रही बारिश के कारण ब्राह्मणी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. जिससे नदी के निचले इलाकों की ओर खतरा पैदा हो गया है. जल स्तर बढ़ने से वेदव्यास मंदिर के सामने बांस की बाड़ लगायी गयी है. रविवार को सावन की दूसरी सोमवारी को घाेघड़ धाम में जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ जुटेगी. इसलिए सुरक्षा कारणों से ओड्राफ टीम और दमकल वाहिनी को सतर्क रहने को कहा गया है. खासकर त्रिवेणी संगम के पास जलस्तर बढ़ने से वहां पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है.

शिवाजी युवा कांवरिया संघ की टोली सुल्तानगंज रवाना

श्री श्री 1008 शिवाजी युवा कांवरिया संघ, राउरकेला के बैनर तले तीन दर्जन से अधिक युवा कांवरियों की टोली शनिवार सुबह तपस्विनी एक्सप्रेस से सुल्तानगंज रवाना हुई. संघ के मार्गदर्शन में यह टोली रविवार को गंगा स्नान कर वहां से गंगाजल संग्रह करेगी. जिसके बाद बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पवित्र गंगाजल लेकर पैदल देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवर यात्रा आरंभ करेगी. शहर के विभिन्न हिस्सों से जुटे इन युवाओं के हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा. यात्रियों में मोहन शर्मा, केएस राव, विवेक अग्रवाल, विकास पासवान, रोहित शर्मा, शिवशंकर साहू, बल्ली साहू, राजू साहू, दिगंत चौधरी, विकास कछवा, अमन गुप्ता, स्वदेश मंडल, शशांक सिंह, आशुतोष पांडेय, रचित सिंघल, सौभिक कुमार, राहुल वर्मा, राजेश विश्वकर्मा, रवि साहू, रोहित साहू, विकास राय, सुशांत बबलू, आनंद राव, गोपी शर्मा, अभिषेक राउत, विनोद साहू, दीपक शर्मा, मुकेश राय, निखिल अग्रवाल, पप्पू साहू, प्रिंस सिंह, पूर्व शर्मा, दुर्गा राव, मुकेश, राकेश शर्मा, विकास साहू, हर्ष बंसल और शुभम अग्रवाल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version