Rourkela News: डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, घातक हथियार बरामद

Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने ईदगाह मैदान के पीछे छापा मारकर आधा दर्जन असामाजिक तत्वों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 12:06 AM
an image

Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घातक हथियार भी बरामद किये गये हैं. सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया.

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले

जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के प्लांट साइट थाना के एसआइ यूके अहीर अपने कर्मचारियों के साथ प्लांट साइट पुलिस थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे. तभी विश्वसनीय सूचना मिली कि कुछ युवक राउरकेला जनता निवास गली के ईदगाह मैदान के पीछे एक सुनसान जगह पर इकट्ठा हुए हैं. उनके पास भुजाली (कटी), चाकू, लोहे की छड़ जैसे घातक हथियार थे. इनका इस्तेमाल डकैती के लिए करने की तैयारी थी. वे राहगीरों से छिनतई, आस-पास के घरों, दुकानों व पेट्रोल पंप में डकैती की याेजना बना रहे थे. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर वहां से आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में महताब रोड, गंजाम बस्ती निवासी राहुल राम (24), गोपबंधुपाली निवासी करण केरकेट्टा (26), रेलवे कॉलोनी निवासी बजरंग पासवान (26), गोपबंधुपाली निवासी सूरज मंडल (24), गोपबंधुपाली वार्ड नंबर-4 निवासी मो गुलाब (24) तथा पुराना स्टेशन गणेश चौक निवासी टकलू कुमार (20) शामिल हैं. इनमें से राहुल राम, करण केरकेट्टा, सूरज मंडल, मो गुलाब व बजरंग पासवान के खिलाफ प्लांट साइट, सेक्टर-7 व जीआरपी थाना में मामले दर्ज हैं.

सुंदरगढ़ : टाउन पुलिस ने चोरी के पांच आरोपी पकड़े

टाउन थाना पुलिस ने अलग-अलग चोरी की वारदातों में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें चोरी का सामान खरीदनेवाला भी शामिल है. शहर के पात्रापाड़ा, शंकरा, लहुराढीपा में कई चोरी में यह गिरोह शामिल था. इनके पास से 32 पानी का मीटर और एक बाइक जब्त किये गये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी. चोरी की किन वारदातों में यह शामिल थे, इसका पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version