Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के खदान क्षेत्र कोइड़ा में अरियन चाैक के पास एक मारुति ओमनी वैन में हाइवा ने टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान ओमनी चालक अभिमन्यु कुमार और साजन कुमार बतायी गयी है. जबकि घायलों में राहुल कुमार शर्मा (34), अर्जुन कुमार यादव (32), श्रीकांत कुमार (32) और संजय प्रसाद (29) शामिल हैं.
बड़बिल का निवासी था मृत वैन चालक
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोइड़ा पुलिस ने घायलों को कोइड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को राउरकेला रेफर कर दिया है. सभी घायल और मृतक बड़बिल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. सूत्रों के मुताबिक, हाइवा कोइड़ा की ओर से कमांडो प्लांट जा रहा था. हादसे में मृत ओमनी वैन का चालक क्योंझर जिले के बड़बिल इलाके का बताया जा रहा है.
खदान क्षेत्र में नहीं रुक रहे हादसे
वेदव्यास में ट्रेलर ने ट्रांसपोर्टर को कुचला, मौत
ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत वेदव्यास गुरुद्वारा के पास शुक्रवार की दाेपहर ट्रेलर की चपेट में आने से एक ट्रांसपोर्टर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्लांट साइट महताब रोड निवासी छोटे लाल सिंह (51) बतायी गयी है, जो ट्रांसपोर्टर का काम करता था. जानकारी के अनुसार, छोटे लाल सिंह (51) अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर किसी काम से वेदव्यास गये थे. वापसी में वेदव्यास गुरुद्वारा के पास दोपहर करीब 2:30 बजे पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह गिर गया व ट्रेलर के पिछले पहिये की चपेट में आने से घटनास्थल पर उनकी माैत हो गयी. ट्रेलर जय जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट का होने की बात चली है. पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर आरजीएच के मोर्ग हाउस में रखवा दिया है. दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों, अन्य ट्रांसपोर्टर व अंचल के लोगों ने मुआवजा की मांग पर थाना का घेराव किया. मुआवजा के तौर पर 20 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की मांग की गयी है. समाचार लिखे जाने तक घेराव जारी था तथा इसका समाधान नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है