Rourkela News: भविष्य के लिए उपयुक्त मानव संसाधन प्रणाली विकसित करने पर साझा किये विचार

Rourkela News: आरएसपी में मानव संसाधन परिवर्तन कार्यशाला सेल दर्पण का समापन हो गया है. इसमें प्रतिभागियों द्वारा संरचित प्रस्तुतियां दी गयीं.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 1, 2025 11:39 PM
an image

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित मानव संसाधन परिवर्तन कार्यशाला सेल दर्पण गहन अंतिम सत्र के साथ संपन्न हुई. समापन दिवस पर प्रतिभागियों द्वारा संरचित प्रस्तुतियां दी गयीं, जिन्हें आरएसपी टास्क फोर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली दो-दो टीमों में बांटा गया था. टीमों ने अपने निष्कर्ष, सिफारिशें और कार्यान्वयन योग्य रणनीतियां एक पैनल के समक्ष प्रस्तुत कीं, जिसमें कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई और कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह शामिल थे.

प्रस्तुतियों की बारीकी से समीक्षा और विश्लेषण किया गया

प्रस्तुतियों में कई विषयों को शामिल किया गया, जैसे जनशक्ति अनुकूलन, नीति सुधार, नौकरी रोटेशन ढांचा, पारदर्शिता बढ़ाना और मानव संसाधन प्रथाओं को सेल के ध्येय (विजन) 2030 के साथ संरेखित करना. प्रत्येक टीम ने विश्लेषण और बेंचमार्किंग द्वारा समर्थित व्यावहारिक, जमीनी स्तर पर अंतर्दृष्टि प्रदान की. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के विशेषज्ञों के नेतृत्व में सेल दर्पण टास्कफोर्स द्वारा इनपुट और प्रस्तुतियों की बारीकी से समीक्षा और विश्लेषण किया गया, जिन्होंने प्रस्तावों की व्यवहार्यता, प्रभाव और रणनीतिक मानव संसाधन लक्ष्यों के साथ संरेखण पर प्रतिक्रिया प्रदान की. जैसा कि सत्रों के दौरान विशेष रूप से उल्लेख किया गया था, इन तीन दिनों में उत्पन्न विचार आरएसपी के नीतियों में सुधार, कर्मचारियों की उत्पादकता में वृद्धि और भविष्य के लिए उपयुक्त मानव संसाधन प्रणाली विकसित करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभायेगी. सेल दर्पण पहल ने न केवल गंभीर आत्ममंथन के लिए एक मंच प्रदान किया है, बल्कि आरएसपी में विकास के अगले चरण और तकनीकी प्रगति का समर्थन करने के लिए कार्रवाई योग्य सुधारों की नींव भी रखी है. कार्यशाला का आयोजन महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ओडी, टीएएवंजी) एस बड़पंडा और उप प्रबंधक (मानव संसाधन-ओडी) सिंपी पटेल के मार्गदर्शन में किया गया.

आरएसपी : सामग्री पुनर्प्राप्ति विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version