Rourkela News: पारदर्शिता और शिकायत निवारण मजबूत मानव संसाधन ढांचे के आवश्यक घटक

Rourkela News: आरएसपी में मानव संसाधन परिवर्तन कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें प्रतिभागियों से विचारों के आदान-प्रदान का आग्रह किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 29, 2025 11:21 PM
an image

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में मानव संसाधन परिवर्तन कार्यशाला सेल दर्पण का शुभारंभ आरएसपी ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में 29 जुलाई को हुआ. दो दिवसीय मानव संसाधन परिवर्तन कार्यशाला सेल दर्पण के उद्घाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई और कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह मंच पर उपस्थित थे.

कार्यशाला विचार सृजन का सार्थक मंच : मिश्र

कार्यशाला का संचालन बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) द्वारा किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व प्रबंध निदेशक वरुण केजरीवाल अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ कर रहे हैं. श्री मिश्र ने कहा कि मानव संसाधन किसी भी उद्योग में मशीनों, सामग्रियों और धन का प्रबंधन करने वाला सर्वोच्च संसाधन है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला विचार सृजन और मौजूदा प्रणालियों में सार्थक परिवर्तन लाने के लिए एक मंच प्रदान करती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पारदर्शिता, शिकायत निवारण और सुरक्षा संबंधी केपीआइ एक मजबूत मानव संसाधन ढांचे के आवश्यक घटक हैं. श्री पलाई ने इस बात पर जोर दिया कि इपीएमएस जैसी प्रणालियों में समय के साथ महत्वपूर्ण विकास हुआ है. उन्होंने प्रतिभागियों से अपने विचार खुलकर साझा करने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि कार्यशाला के परिणाम व्यावहारिक और जमीनी स्तर पर लागू करने योग्य होने चाहिए.

चुनौतियों का सामना करने के लिए क्षमता बढ़ाने के लिए रहना होगा तैयार

श्री सिंह ने दर्पण विषय पर विचार व्यक्त किये, जो आत्मनिरीक्षण का प्रतीक है. उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी भूमिकाओं पर विचार करने, अनुभव साझा करने और मानव संसाधन प्रथाओं को सेल के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ संरेखित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्मचारियों को उभरती तकनीकों को अपनाने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए उनकी क्षमता बढ़ाने के लिए तैयार करना होगा. पहल के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए श्री केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि कर्मचारी उत्पादकता को बढ़ाने में, विशेष रूप से सेल के विजन 2030 को प्राप्त करने के संदर्भ में, मानव संसाधन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कार्यशाला में जनशक्ति नियोजन, कार्य-चक्र, स्थानांतरण नीतियों और आधुनिक उद्योग मानकों के अनुरूप प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. अगले कुछ दिनों में, बेंचमार्किंग अध्ययनों, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों की सर्वोत्तम प्रथाओं और मौजूदा प्रक्रियाओं के विश्लेषण के आधार पर प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (कीपीआई) विकसित किये जायेंगे. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एमआर रथ और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी), पीके साहू के साथ ही आरएसपी के विभिन्न विभागों के लगभग 50 अधिकारी कार्यशाला में भागीदार के रूप में उपस्थित थे. महाप्रबंधक (मानव संसाधन- ओडी, टीए एवं सामान्य प्रशासन) एस बड़पंडा और उप प्रबंधक (मानव संसाधन- ओडी) सिंपी पटेल ने उद्घाटन सत्र का समन्वय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version