Bhubneswar News : मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने केन्दुझर जिले में 3.34 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित टाउन थाना भवन और 2.76 करोड़ रुपये की लागत से बने रिजर्व पुलिस कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति समर्पित सेवा देने का आग्रह करते हुए थाने को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बताया. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह थाना दिव्यांगजनों के लिए रैम्प सुविधा, आधुनिक बैठक कक्ष, संदेहास्पदों एवं गवाहों की पूछताछ के लिए अलग कक्ष, वायरलेस और संचार कक्ष, 24×7 सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन यंत्र, महिला एवं बाल सहायता डेस्क, रिसेप्शन सेंटर जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है. साथ ही वाहन पार्किंग, बाल गृह एवं सुरक्षित मालखाना जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गयी हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को 17 एसयूवी और 80 मोटरसाइकिलें सौंपते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार पुलिस को और भी तेज रफ्तार वाहन उपलब्ध करायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस थानों का आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित कर रही है, जिससे आम जनता को बेहतर सेवा मिल सके. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि थाने में आने वाले लोगों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करें और उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो. एफआइआर दर्ज नहीं करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में पुलिस को स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं करने दिया गया, जिससे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था. लेकिन 12 जून 2024 के बाद राज्य में अपराधियों को मिलने वाला राजनीतिक संरक्षण समाप्त हो चुका है और अब कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य में 32,000 नये पुलिस पदों का सृजन किया गया है, जिनमें से 16,000 रिक्त पदों और 16,000 नये पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले वर्षों में पुलिस बल की कार्यक्षमता में ऐतिहासिक वृद्धि होगी. इस कार्यक्रम में डीजीपी श्री योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि इस नवनिर्मित थाना भवन के माध्यम से पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और जनता को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा मिल सकेगी. इस अवसर पर उच्च शिक्षा, ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज, विभिन्न विधायकगण, डीजीपी श्री खुरानिया, आइजी हिमांशु लाल, जिलाधिकारी विशाल सिंह, एसपी नीतिन कुशलकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें