Rourkela News : लाठीकटा के चांदीपोष थाना अंतर्गत चंद्रपुर गांव में पानी की टंकी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार को चंद्रपुर गांव के 45 वर्षीय जीतू लकड़ा का परिवार जब दिन में दोपहर में सो रहा था तभी 5 साल की बेटी और एक डेढ़ साल का बेटा दोनों उठकर बाहर खेलने चल गये. बच्ची घर के सामने पानी के टैंक में गयी और नहा कर बाहर आयी और घर के अंदर चली गयी. यह देखकर बच्चा भी टैंक में घुस गया और बाहर नहीं निकल सका. परिवार के सदस्यों ने बच्चे की तलाश की और टैंक से उसका शव बरामद किया.
संबंधित खबर
और खबरें