Rourkela News : अनुगूल में ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की मौत

झारसुगुड़ा और अनुगूल जिले की घटना

By SUNIL KUMAR JSR | May 14, 2025 10:25 PM
an image

झारसुगुड़ा के तारकसपुर में एक व्यक्ति की गयी जान Rourkela News : झारसुगुड़ा और अनुगूल जिले में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. मृतकों में धान के खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र भी शामिल हैं. मृतक पिता-पुत्र की पहचान बलिखामन गांव के प्रफुल्ल माझी (53) और प्रवीण माझी (22) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में टाकबा गांव के बिरंची सेठी (31) और रानीभुईं गांव के अरुण बेहरा (58) शामिल हैं. एक अन्य घटना में झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर थाना अंतर्गत तारकसपुर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पहली घटना मंगलवार दोपहर में अनुगूल जिले के किशोर नगर ब्लॉक के नकाची पंचायत अंतर्गत टकबा इलाके में घटी. बताया जाता है कि बलिखामन गांव के प्रफुल्ल माझी और उनके पुत्र प्रवीण, टकबा गांव के बिरंची सेठी और रानीभुईं गांव के अरुण बेहरा समेत सात मजदूर खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक आये आंधी-तूफान के दौरान चारों पुरुष मजदूर पास के आम के पेड़ के नीचे छिप गये, जहां बिजली गिरने से वे बेहोश हो गये. कुछ देर बाद अरुण बेहरा ने मदद के लिए आवाज लगायी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए किशोरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन प्रफुल्ल माझी और प्रवीण माझी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version