Rourkela News : बरगढ़ के भटली थाना अंतर्गत केंदुगुड़िया गांव में नौवीं कक्षा के एक छात्र की पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान केंदुगुड़िया गांव के समीर प्रधान के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह समीर प्रधान अपनी साइकिल पर खेलने के लिए निकला और घर वापस नहीं लौटा. पिता दिव्यलोचन प्रधान ने भटली पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. सोमवार की सुबह केंदुगुड़िया गांव से पांच किलोमीटर दूर पंडरीतारे जंगल में शहद इकट्ठा करने गये कुछ लोगों को समीर का खून से लथपथ शव मिला. वहां साइकिल और चप्पल पड़ी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें