Jharsuguda News: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिवंगत नवदास के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
Jharsuguda News: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिवंगत नवकिशोर दास के झारसुगुड़ा, भुवनेश्वर व संबलपुर समेत 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गयी.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 19, 2025 11:37 PM
Jharsuguda News: पश्चिमी ओडिशा के कद्दावर नेता व राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिवंगत नव किशोर दास की हत्या के बाद भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे. गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री नव दास के झारसुगुड़ा निवास स्थान सहित दिल्ली, भुवनेश्वर व संबलपुर आदि कुल 20 स्थानों में एक साथ छापामारी की. झारसुगुड़ा में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिवंगत दास के झारसुगुड़ा के सरबाहल स्थित निवास पर आयकर विभाग की 10 सदस्यीय टीम छापेमारी के लिए पहुंची.
सुंदरगढ़ में मंत्री के पूर्व सहयोगी व कोयला कारोबारी के यहां भी जांच
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह से आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें पूर्व मंत्री नव किशोर दास के संबलपुर, झारसुगुड़ा, भुवनेश्वर और दिल्ली के ठिकानों के अलावा सुंदरगढ़ में उनके खास सहयोगी कोयला ट्रांसपोर्टर संजय नंद के तीन ठिकानों में छापामारी की. ऐसा बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आयकर गबन के संदेह में की जा रही है और इससे संबंधित कागजात जब्त किये जा रहे हैं. आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी समेत सीआरपीएफ के जवान इस काम में जुटे हैं. बताया गया है कि पूर्व मंत्री की बेटी व पूर्व विधायक दीपाली दास भुवनेश्वर में और बेटा विशाल दास दिल्ली में हैं. आयकर विभाग की छापेमारी की खबर के बाद दोनों वापस झारसुगुड़ा लौट रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले, आयकर विभाग की ओर से पूर्व मंत्री के भाई के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी थी.
कंधमाल : पूर्व पीइओ अक्रूरा माझी 53 लाख के गबन के आरोप में गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है