Roukela News : पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपी घायल

अदालत में पेश करने ले जा रही थी पुलिस, रास्ते में आरोपियों ने बंदूक छीनने की कोशिश की

By SUNIL KUMAR JSR | April 13, 2025 1:04 AM
an image

Roukela News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपी शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गये. दोनों की पहचान बेलपहाड़ के शेख आसिफ (22) और अभिषेक बारिक (30) के रूप में हुई है. गंभीर स्थिति में दोनों को झारसुगुड़ा जिला मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का दावा है कि अदालत में पेश करने के लिए ले जाते समय दोनों ने पुलिस को धक्का देकर उनकी बंदूकें छीनने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात दोनों आरोपियों ने बेलपहाड़ थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग को उसके घर के पास से अगवा कर नजदीक के जंगल ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया था. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करायी थी. लेकिन काफी रात हो जाने के कारण दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश नहीं किया जा सका था. शनिवार को बेलपहाड़ पुलिस सुबह 7 बजे अदालत लेकर जा रही थी. आरोपी शेख आसिफ ने बेलपहाड़ थाने के निकट आमदढ़ जंगल के पास उल्टी करने का नाटक किया. पुलिस वाहन के रुकते ही दोनों आरोपी पुलिस से भिड़ गये और ड्यूटी पर तैनात एसआई चित्तरंजन महानंदिया की पिस्तौल छीनकर जंगल में भाग गये. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस द्वारा जब्त की गयी पिस्तौल से छह राउंड गोलियां चलायीं. बेलपहाड़ पुलिस स्टेशन अधिकारी कृष्ण चंद्र मेहर ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा और दो राउंड हवाई फायरिंग की. लेकिन आरोपियों ने पुलिस की नहीं सुनी. जिसके बाद श्री मेहर ने तीन राउंड और गोलियां चलायीं. इनमें से दो गोलियां दोनों आरोपियों के पैरों में लगीं. जहां वे घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पूरी वारदात पर आइजी हिमांशु लाल ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version