Rourkela News : राउरकेला पुलिस जिला के अलग-अलग थानों से 30 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला

जिला पुलिस कार्यालय से निर्देश जारी, 24 तक नये स्थान पर देना है योगदान

By SUNIL KUMAR JSR | March 19, 2025 11:40 PM
an image

Rourkela News : राउरकेला पुलिस जिला अंतर्गत अलग-अलग थानों के 30 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. जिला पुलिस कार्यालय से जारी निर्देश के मुताबिक इन सभी सब-इंस्पेक्टरों को 24 मार्च तक नये स्थान पर ज्वाइन करना है. इनमें प्लांट साइट थाना के एसआइ सुब्रत पंडा को गोपबंधुपाली बिटहाउस, अर्जुन सेठी को बंडाडा थाना और आरएन पुरोहित को छेंड थाना में स्थानांतरित किया गया है. एसआइ दिपुन दलेई को गोपबंधुपाली बिटहाउस से रघुनाथपाली थाना में स्थानांतरित किया गया है. एसआइ त्रिलोचन सामल को न्यू बस स्टैंड चौकी से साइबर सेल, सेवती सिंह को उदितनगर से प्लांटसाइट, विक्रम भुइयां को जलदा चौकी से कलुंगा चौकी, सिन्मय बल को टांगरपल्ली से बिश्रा, लिता मंजरी महापात्र को टांगरपाली से छेंड, विकास कोलेत को लाठीकटा से जलदा भेजा गया है. दुर्योधन प्रधान को सेक्टर-3 से लाठीकटा, मानस रंजन नायक को सेक्टर-7 से ब्राह्मणीतरंग, सुनील रंजन दाश को सेक्टर-15 से लहुणीपाड़ा, नुनाराम टुडू को छेंड से टांगरपाली, प्रियंका साहू को छेंड से कोइड़ा, पंकजिनी साहू को बणई से उदितनगर, प्रदीप सेठी को बणई से सेक्टर-15, प्रियब्रत बेहरा को लहुणीपाड़ा से रघुनाथपाली और प्रसन्ना जेना को लहुणीपाड़ा से बिसरा थाना भेजा गया है. इसी तरह स्मृति रंजन नायक को केबलांग से कोइड़ा, इतिश्री बेहरा को कोइड़ा से रघुनाथपाली, केशवचंद्र बेहरा को गुरुंडिया से बिश्रा, सिद्धार्थ प्रधान को चांदीपोष से प्लांट साइट, कादंबरी सिंह को ब्राह्मणीतरंग से बंडामुंडा, किरण प्रसाद साहू को बिसरा से चांदीपोष, गयाधर बारिक को बिसरा से सेक्टर-3, सौम्यरंजन गिरि को बंडामुंडा से सेक्टर-7, गिरिजा नंदिनी गरडिया को बंडामुंडा से प्लांटसाइट, संपद मोहंती को साइबर सेल से साइबर एवं आर्थिक अपराध थाना और मनोज बारा को उदितनगर से बंडामुंडा थाना में स्थानांतरित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version