भुवनेश्वर : पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 साल बाद रविवार को खुल गया. ओडिशा सरकार रत्न भंडार के आभूषणों और अन्य मूल्यवान सामानों की सूची तैयार करायेगी. इस रत्न भंडार को आखिरी बार 1978 में खोला गया था और तभी आभूषणें की अंतिम बार सूची बनी थी. यह मंदिर 12वीं सदी का है. इसका रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) करता है. एएसआइ इस अवसर का उपयोग रत्न भंडार के मरम्मत कार्य के लिए करेगा. पुरी के डीएम सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि हम रविवार को रत्न भंडार को फिर से खोलने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. हम श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम के अनुसार सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें