Sambalpur News: पिस्तौल और भुजाली दिखा 50 लाख के गहने व नकदी की लूट

Sambalpur News: बामड़ा प्रखंड के केछुपानी गांव में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने 50 लाख के गहने और नकदी लूट ली.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 20, 2025 11:43 PM
an image

Sambalpur News: बामड़ा प्रखंड के केछुपानी गांव में शनिवार देर रात पांच नकाबपोश डकैतों ने रुद्राक्ष साहू के घर से पिस्तौल और भुजाली दिखाकर 50 लाख रुपये से अधिक के गहने और नगदी लूट ली. डकैतों ने घर के सदस्यों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और सभी को बंधक बनाने के बाद घटना को अंजाम दिया.

कुचिंडा एसडीपीओ व साइंटिफिक टीम ने की जांच

इसकी सूचना पाकर गोबिंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार बेहरा और कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. संबलपुर से साइंटिफिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और जांच के बाद वापस लौट गयी. कुछ महीने पहले बामड़ा माझीपाड़ा में रहने वाले गोलू खंडेलवाल के घर में भी नकाबपोश डकैतों ने इसी तरह लाखों रुपये के गहने और नकदी लूट ली थी. लेकिन पुलिस अभी तक डकैतों को पकड़ने में विफल रही है. पुलिस अब इस मामले में भी जांच कर रही है और जल्द ही डकैतों को पकड़ने का दावा किया है.

सुंदरगढ़ : बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

सुंदरगढ़ टाउन पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनीष महानंदिया के रूप में हुई है. उसे भस्मा थाना क्षेत्र के भस्मा गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जो इस मामले में शामिल हो सकते हैं.

राउरकेला : मामूली झगड़े में बुजुर्ग महिला को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

मामूली झगड़े को लेकर एक बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में पीड़ित महिला जैसमीन मुंडा को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं आरोपी युवक इग्नेस मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना राउरकेला पुलिस जिला के केबलांग थाना अंतर्गत चोरधरा गांव की है. बताया गया कि जैसमीन से किसी बात पर इग्नेस मुंडा का झगड़ा हो गया था. जिस पर गुस्साए इंग्नेस ने घर से चाकू लाकर महिला पर हमला कर दिया. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया था. बाद में घायल महिला के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version