Rourkela News: सातवें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में जिग्नेश पटेल ने जीते पांच स्वर्ण पदक
Rourkela News: राउरकेला के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में छह से नौ मार्च तक सातवें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में महाराष्ट्र के जिग्नेश पटेल ने पांच पदक जीते.
By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:13 AM
Rourkela News: सातवें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स-2025 का आयोजन राउरकेला के बिसरा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में छह से नौ मार्च तक किया गया. छेंड के मल्टीपर्पज स्टेडियम और उदितनगर मैदान में भी कई खेल आयोजित किये गये. यह प्रतियोगिता मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ओडिशा की ओर से मास्टर्स गेम्स फेडरेशन महाराष्ट्र से संबद्धता के साथ आयोजित हुई. इसमें सात से अधिक टीमों ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्देश्य 30 से 100 वर्ष की आयु के वरिष्ठ एथलीटों को अपनी प्रतिभा का मंच दिखाने के लिए प्रोत्साहित करना था. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेता मई में श्रीलंका में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय एशियाई मास्टर्स आयोजनों में भाग लेंगे.
टेबल टेनिस में मिला तीसरा स्थान
इस प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक जीत कर अपनी प्रतिभा दिखायी. उन्होंने टेबल टेनिस में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिग्नेश पटेल वर्तमान पुणे महाराष्ट्र में रह रहे हैं. वह पिछले 5 वर्षों से इन मास्टर्स प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. जिग्नेश पटेल की स्पर्धा की शुरुआत 100 मीटर डैश से हुई, जिसमें उन्होंने सात प्रतिभागियों के साथ 12.50 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त करके सबको पीछे छोड़ दिया. उसके ठीक बाद उन्होंने 5.75 मीटर की रिकॉर्ड छलांग के साथ लॉन्ग जंप स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता. उसी दिन उन्होंने 4×400 पुरुष रिले में भी भाग लिया, जिसमें उनकी टीम ने 4 मिनट 4 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. इसमें चार टीमों ने भाग लिया था. दूसरे दिन उन्होंने 1.70 मीटर के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने का एक और प्रयास किया और पांच प्रतिभागियों में सफलतापूर्वक पहला स्थान प्राप्त किया.
4×100 मीटर पुरुष रिले में ओडिशा को पहला स्थान
आयोजन के आखिरी दिन और नेशनल्स के आखिरी इवेंट में 4×100 मीटर पुरुष रिले में सात टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 30 आयु वर्ग में ओडिशा की टीम ने पहला स्थान हासिल किया और 45 आयु वर्ग में महाराष्ट्र की टीम ने पहला स्थान हासिल किया. इसमें जिग्नेश की टीम ने 53 सेकंड में रेस पूरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है