Rourkela News: कुकुड़ा गेट रेल फाटक एनआइ वर्क को लेकर एक घंटे रहा बंद, लोगों को हुई परेशानी

Rourkela News: कुकुड़ा गेट रेल फाटक शुक्रवार को एनआइ कार्य के लिए शाम 4:30 से 5:30 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रहा.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 12, 2025 12:03 AM
an image

Rourkela News: बिसरा-बंडामुंडा मार्ग पर स्थित कुकुड़ा गेट रेल फाटक शुक्रवार को एनआइ कार्य के लिए शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक बंद रहा. रेलवे की ओर से लेबल क्रॉसिंग में मशीन और रबर पैकिंग तथा स्लैब का कार्य पूरा करने के लिए एक घंटे का ब्लॉक मेन थर्ड लाइन पर लिया गया था.

बिसरा से बंडामुंडा और राउरकेला बदले मार्ग से पहुंचे लोग

वहीं फाटक बंद रहने के कारण बिसरा की ओर से बंडामुंडा जाने वाले लोगों को पोगराबहाल होकर आवागमन करना पड़ा. जबकि राउरकेला की ओर लोगों को पोगराबहाल, आरएस कॉलोनी, एनआइटी बैक पोस्ट होकर जाना पड़ा. इस मौके पर आरपीएफ की तैनाती की गयी थी, जिससे किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से निबटा जा सके. बंडामुंडा रेलवे पीडब्ल्यूआइ विभाग के अधिकारियों के साथ रेलवे कर्मचारियों ने लेबल क्रॉसिंग में मशीन पैकिंग और रबर पैकिंग किया एवं स्लैब लगाया.

चक्रधरपुर डीआरएम ने राजगांगपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

आरएस कॉलोनी रेलवे फाटक का गेट बूम टूटा

बंडामुंडा रेलखंड पर आरएस कॉलोनी रेलवे फाटक का गेट बूम गुरुवार शाम करीब सात बजे टूट गया. इससे रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. वाहन चालकों को कुछ देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे कर्मचारियों ने गेट बूम की मरम्मत की, जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन संभव हो सका. इस घटना से यातायात प्रभावित हुआ था, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से जल्द ही स्थिति सामान्य हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version