Sambalpur News: लाइट एंड साउंड शो से समलेश्वरी मंदिर के इतिहास और विशेषताओं के बारे में जानेंगे पर्यटक

Sambalpur News: पश्चिम ओडिशा के संबलपुर शहर में 16वीं शताब्दी के समलेश्वरी मंदिर में लाइट एंड साउंड शो छह महीने बाद फिर से शुरू हो गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 19, 2025 12:28 AM
feature

Sambalpur News: पश्चिम ओडिशा के संबलपुर शहर में 16वीं शताब्दी के समलेश्वरी मंदिर में लाइट एंड साउंड शो छह महीने बाद फिर से शुरू हो गया है. ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय बाबू ने कहा कि समलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट बोर्ड लाइट एंड साउंड शो का संचालन एवं प्रबंधन करेगा. उन्होंने बताया कि लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट को तकनीकी खराबी के कारण सितंबर, 2024 से रोक दिया गया है. स्क्रिप्ट ओड़िया और हिंदी दोनों में तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही संबलपुरी भाषा में भी स्क्रिप्ट तैयार करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि शो की अवधि लगभग 10 मिनट होगी, जिस दौरान लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से समलेश्वरी मंदिर का इतिहास, वहां मनाये जाने वाले अनुष्ठान और त्योहार तथा पश्चिमी ओडिशा की संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जायेगा.

पर्यटकों को आकर्षित करने में सहायक होगा शो

मंदिर में आने वाले पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो एक अतिरिक्त आकर्षण होगा. यह भी उम्मीद है कि यह शो इस पवित्र तीर्थस्थल पर अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने में सहायक होगा. संबलपुर के प्रथम चौहान राजा बलराम देव द्वारा निर्मित 16वीं शताब्दी का समलेश्वरी मंदिर इस क्षेत्र का प्रमुख पर्यटक आकर्षण है. राज्य भर से श्रद्धालु और पर्यटक समलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए मंदिर आते हैं. राज्य सरकार ने मंदिर के समीप 42 एकड़ भूमि पर 200 करोड़ रुपये की लागत से समलेई (समलेश्वरी मंदिर क्षेत्र प्रबंधन और स्थानीय आर्थिक पहल) गलियारा परियोजना की स्थापना की है. इस सुविधा का उद्घाटन पिछले साल जनवरी में किया गया था.

फरवरी 2026 तक पूरा होगा दूसरे चरण का निर्माण कार्य

एक अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के दूसरे चरण का निर्माण अगले साल फरवरी तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में सौंदर्यीकरण, नदी तट का विकास, घाट का निर्माण, चार द्वार, कैफेटेरिया, हेरिटेज तालाब का जीर्णोद्धार, हाट (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स), पार्किंग क्षेत्र, भोग मंडपम, युद्ध निगरानी टावर और श्रद्धालुओं के लिए लाइन व्यवस्था शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version