द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में विविध मामलों का हुआ निपटारा

उदितनगर के बिरजापाली स्थित कोर्ट परिसर में लगी लोक अदालत

By SUNIL KUMAR JSR | May 11, 2025 1:18 AM
an image

राउरकेला.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को उदितनगर के बिरजापाली स्थित कोर्ट परिसर में आयोजित हुई. इसमें विभिन्न मामलों का निपटारा करने के साथ जुर्माने की राशि वसूली गयी. जिनमें मोटर एक्सीडेंट के मामले, मनी रिकवरी, सिविल केस, बैंकों की मनी रिकवरी समेत अन्य मामलों का निपटारा किया गया. इसमें मनी रिकवरी के 12 मामलों में 39,20,340 रुपये, मोटर एक्सीडेंट के 20 मामलों में 1,43,22500 रुपये, दो सिविल मामले में 21,00100 रुपये बैंक मनी रिकवरी के 243 मामले में 11,682670, बीएसएनएल के 50 मामले में 31,028 रुपयों का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 18 मैट्रिमोनियल मामलों के साथ पांच क्रिमिनल कंपाउंडेबेल मामलों का निपटारा किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version