Rourkela News: शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित मौसीबाड़ी से शनिवार को महाप्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा निकाली गयी. महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को पहंडी बिजे कर रथ पर आरूढ़ कराया गया. सभी रीति-नीति का पालन करने के बाद बाहुड़ा रथ यात्रा निकाली गयी. इस दौरान समूचा रथ यात्रा मार्ग जय जगन्नाथ के उद्घोष से गुंजायमान रहा.
रविवार को सोनावेश में देंगे भक्तों को दर्शन
मौसीबाड़ी से लौटने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ मंदिरों के सामने खड़े हैं. शहर के सभी मंदिरों की रथ खला में तीनों रथ में आरूढ़ देवताओं का सोनावेश दर्शन रविवार को होगा. सात जुलाई को अधर पणा तथा आठ जुलाई को महाप्रभु का निलाद्री बिजे अनुष्ठान संपन्न कराया जायेगा. जिसके बाद देवताओं को रत्न सिंहासन पर विराजमान कराया जायेगा.
सेक्टर-5 में आरएसपी के निदेशक प्रभारी ने किया छेरा पहंरा
सेक्टर-5 स्थित गुंडिचा मंदिर मौसीबाड़ी से निकली बाहुड़ा रथ यात्रा में गजपति महाराजा के रूप में राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने रथ पर छेरा पहंरा किया. पहंडी बिजे कर महाप्रभु जगन्नाथ को नंदीघोष, बहन सुभद्रा को दर्पदलन व भाई बलभद्र काे तालध्वज रथ में आरूढ़ कराया गया. इसके बाद बाहुड़ा रथ यात्रा निकाली गयी. जिसमें महिला भक्तों ने बहन सुभद्रा का रथ खींचा. यह रथ यात्रा गुंडिचा मंदिर से निकलने के बाद आमबागान चौक से होकर रिंगराेड पहुंची. वहां से सेक्टर-19 अखंडमणि मंदिर चौक, राउरकेला हाउस चौक, सेक्टर-20 पानी टंकी चौक, सेक्टर-3 चौक, सेक्टर-2 चौक से होकर सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर पहुंची. इस अवसर पर तीनों रथ काे खींचने से लेकर रथ की रस्सी छूने को लेकर भक्तों में उत्साह देखा गया.
संकट मोचन मंदिर : जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंजा मुख्यमार्ग
बसंती कॉलोनी : इस्कॉन ग्रुप की ओर से भजन-कीर्तन रहा आकर्षणमालगोदाम स्थित मौसीबाड़ी से बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर के लिए निकली बाहुड़ा यात्रा में इस्कॉन ग्रुप की ओर से भजन कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहा. मालदोगाम मौसीबाड़ी से निकल कर रथ यात्रा बसंती कॉलोनी मुख्य मार्ग से होकर बाजी राउत चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची. इस बाहु़ड़ा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे.
पावर हाउस रोड : रथ खींचने को लेकर भक्तों में दिखा उत्साह
बंडामुंडा : रथ पर मत्था टेक मनोकामना पूरी करने की कामना की
बंडामुंडा में महाप्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा रथयात्रा हर्षोल्लाष के साथ निकाली गयी. भक्तों ने रथों की रस्सी का स्पर्श कर, रथ पर मत्था टेककर भगवान से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की और जगन्नाथ का जयकारा लगाकर रथ को खींचा. इस दौरान पूरी रेलनगरी जय जगन्नाथ के जयघोष से गुंजायमान रही. डी सेक्टर गुंडिचा मंदिर स्थित मौसीबाड़ी में महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा भाई बलभद्र की पहंडी बिजे कर रथ तक लाकर आरूढ़ कराया गया. छेरा पहंरा की रस्म निभायी गयी. पारंपरिक रीति-नीति से पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों की टोली रथ को खींचते हुए डीजल कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर के लिए रवाना हुई. इस दौरान बंडामुंडा पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. बंडामुंडा बीजद की ओर से डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर के पास खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. बंडामुंडा मार्ग पर जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पेयजल, हलुआ आदि का वितरण किया. बाहुड़ा रथ यात्रा में मुख्य पुजारी पीतवास शतपथी समेत बड़ पंडा ऋषिकेश शतपथी, कुना मिश्रा, पुस्तका आचार्य, एस प्रहराज, जगदीश शतपथी, प्रदीप कुमार दाश की मुख्य भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद