Rourkela News: पुलिस कप्तान के साथ दौड़े युवा-बुजुर्ग, विजेता सम्मानित

Rourkela News: करगिल विजय दिवस पर राउरकेला व अन्य स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित हुई. करगिल के शहीदों को नमन किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 27, 2025 12:35 AM
an image

Rourkela News: करगिल विजय दिवस पर शहर के पुलिस कप्तान नीतेश वाधवानी के साथ शनिवार को युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने दौड़ लगायी. दौड़ में अल्ट्रा रनर सुमित सिंह भी शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में एसपी एवं रनर उर्मिला दास ने शिरकत की. बिरसा मुंडा चौक से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस फिटनेस पार्क तक यह दौड़ आयोजित हुई. इसमें स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे. अतिथियों ने दौड़ में शामिल बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. एसपी नीतेश वाधवानी ने कहा कि करगिल विजय दिवस पर इस दौड़ का आयोजन अच्छी पहल है. दौड़ में बुजुर्ग से लेकर युवा शामिल थे.

बिरमित्रपुर : करगिल के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर बिरमित्रपुर जेपी विचार मंच की ओर से अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में सबसे पहले करगिल के शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया गया. समारोह की अध्यक्षता मूलचंद मित्तल ने की. जगदीश अग्रवाल ने करगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के अदम्य साहस और देस भक्ति की प्रशंसा की. मूलचंद मित्तल ने करगिल में शहीद सैनिकों की शहादत को याद किया. विक्रम पटनायक, ललन श्रीवास्तव, बीके शुक्ला, बसंत साहू और सुनील तिवारी ने भी अपने विचार रखें. अंत में जगदीश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

बंडामुंडा. शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

बंडामुंडा स्थित डीजल कॉलोनी में शहीद सुशील पात्र की प्रतिमा के पास भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मोमबत्ती जलाकर करगिल विजय दिवस मनाया. बंडामुंडा भाजपा ने नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अमर जवानों को नमन किया. भाजपा की महिला नेत्री भारती सिंह ने कहा कि हम सबको वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए. यह दिन हमें अपने कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को और प्रबल करने की प्रेरणा देता है. आइ राजा रमेश ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद जवानों की वीरता और बलिदान सदा राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. मौके पर बंडामुंडा भाजपा की लीना नायडू, रमेश, सुभाष पंडा, मनमोहन मिश्रा, नागेश जगदल्ला, संतोष राय, कृष्णा दास, स्वस्तिक राव, डी अप्पा राव, विनय आचार्य, बसंती सोनार, झरना महाराणा, राज किशोर नोहरा, देवंती सोना, लोकनाथ पात्रा, एन षाड़ंगी, जयप्रकाश चौधरी, अमरेश प्रधान, रमाकांत परिडा, बंटी केसरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version