Jharsuguda News: हम वैदिक युग से ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः’ की वार्ता का कर रहे प्रचार : पुजारी

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में सामूहिक योग शिविर में राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, विधायक टंकधर त्रिपाठी व अन्य शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 22, 2025 12:14 AM
feature

Jharsuguda News: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय सामूहिक योग शिविर का आयोजन जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे की अध्यक्षता में स्थानीय ओएसएपी सेकेंड बटालियन मैदान में शनिवार सुबह 5:30 बजे से आयोजित हुआ. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इस अवसर पर किया गया.

निरोगी व स्वास्थ्य जीवन जीना है, तो योग जरूरी : टंकधर त्रिपाठी

राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शीर्षक है ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’. वैदिक युग से हम पूरे विश्व में ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः’ की वार्ता का प्रचार कर रहे हैं. इस वार्ता को पूरे विश्व में पहुंचाने का एक बड़ा माध्यम योग है. झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि आज सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है, क्योंकि हमारी सनातन संस्कृति में हमारे ऋषि-मुनियों ने जो सिखाया है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से पूरा विश्व इसका पालन कर रहा है. अगर मनुष्य को निरोगी व स्वास्थ्य जीवन जीना है, तो योग उसके लिए बहुत जरूरी है. यह केवल एक दिवस नहीं, बल्कि हमारे जीवन का एक अंग बन गया है और आज भारत वर्ष का अनुगामी हुआ है. पूरा विश्व और भारत जगत गुरु बना है सिर्फ योग के कारण. इस अवसर पर जिलाधीश, एसपी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, सेकेंड बटालियन के कमांडेंट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक व स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्य, शहर के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से योग किया.

ओडिशा के कोणार्क मंदिर परिसर में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री ने किया योग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version