Bhubaneswar News: एमएटीवाइ की अवधि को पांच वर्ष बढ़ी, 3313 नये चेकडैम बनेंगे, 57525 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता बढ़ेगी
Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार ने मुख्यमंत्री आदिबंध तियारी योजना की अवधि 2025-26 से 2029-30 तक और पांच वर्षों के लिए बढ़ा दी है.
By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 12:02 AM
Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदिबंध तियारी योजना (एमएटीवाइ)-3.0 की अवधि 2025-26 से 2029-30 तक और पांच वर्षों के लिए बढ़ा दी. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया. इस संबंध में जल संसाधन विभाग द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें कहा गया था कि इस योजना का उद्देश्य उन क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई सुविधाएं प्रदान करना है, जहां वे पारंपरिक रूप से नदियों पर अस्थायी बांधों पर निर्भर हैं.
2,738.00 करोड़ रुपये है योजना के लिए अनुमानित व्यय
मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने संवाददाताओं को बताया कि इस योजना के तहत 3,313 नये चेकडैम (छोटे बांध) बनाने तथा 3,529 मौजूदा चेकडैम में सुधार करने की योजना है, जिससे 57,525 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता सृजित होगी तथा 41,713 हेक्टेयर मौजूदा सिंचाई क्षमता बहाल होगी. आहूजा ने कहा कि सिंचाई के अलावा चेकडैम मॉनसून के बाद की अवधि में गांवों को पेयजल सुविधा भी प्रदान करेंगे, भूजल पुनर्भरण में सहायता करेंगे तथा जल-संकटग्रस्त ब्लॉक में खरीफ सिंचाई को बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए अनुमानित व्यय 2,738.00 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को लाभ मिलेगा तथा राज्य की कृषि उत्पादकता में सुधार होगा. मंत्रिमंडल ने कानून, वित्त और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) विभागों के अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी.
मंत्रिमंडल ने कई प्रमुख संशोधनों को दी मंजूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है