Rourkela News: नराकास की बैठक में साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहने, ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतने की अपील

Rourkela News: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति राउरकेला की बैठक सह कार्यशाला बीएसएनएल मुख्यालय में हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 9, 2025 11:57 PM
feature

Rourkela News: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), राउरकेला की बैठक सह कार्यशाला भारत संचार निगम लिमिटेड मुख्यालय में आयोजित की गयी. इस समारोह की अध्यक्षता रजिस्ट्रार (एनआइटी, राउरकेला) प्रो डॉ रोहन धीमान ने की. मंच पर सहायक आयुक्त (इपीएफओ) रोहित सिंह, महाप्रबंधक (बीएसएनएल, राउरकेला) केएन राय और महाप्रबंधक-जन संपर्क एवं संचार मुख्य-आरएसपी और सदस्य सचिव नराकास अर्चना शतपथी उपस्थित थे. नराकास के विभिन्न सदस्य संगठनों के लगभग 40 प्रतिनिधियों ने सत्र में भाग लिया.

विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर एक दी व्यापक प्रस्तुति

बैठक का मुख्य आकर्षण केएन राय द्वारा साइबर सुरक्षा पर एक व्याख्यान था. श्री धीमान ने राजभाषा को बढ़ावा देने के महत्व और इसके कार्यान्वयन में आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया. साइबर अपराध के बारे में जागरुकता बढ़ाने में बीएसएनएल अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने सभी से सतर्क रहने और ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी. केएन राय ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर एक व्यापक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्हें वास्तविक जीवंत उदाहरणों के साथ दर्शाया गया. उन्होंने शिकायत दर्ज करने, सिस्टम की कमजोरियों की पहचान करने के लिए कई सरकारी अनुमोदित वेबसाइटों की सिफारिश की और साइबर खतरों को दूर करने और कम करने के लिए प्रभावी तरीके सुझाये. बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने दस्तावेजीकरण और पत्राचार प्रथाओं में सुधार करने, विशेष रूप से उचित द्विभाषी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

आरएसपी, एलआइसी समेत विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने लिया हिस्सा

श्रीमती शतपथि ने स्वागत भाषण दिया और राजभाषा कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न निरीक्षण बिंदुओं पर जोर दिया. सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) लोलाती टोप्पो, आरएसपी ने परिचय एवं रिपोर्ट प्रस्तुति सत्र का समन्वय किया. एसडीइ (बीएसएनएल) चिन्मय साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया. उप प्रबंधक (जन संपर्क, आरएसपी) अनिल झा कार्यक्रम के मंच संचालक थे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्य संगठनों में राउरकेला इस्पात संयंत्र, बीएसएनएल, एनआइटी राउरकेला, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय (सुंदरगढ़ और देवगढ़), सीइटी सेल, आयकर कार्यालय, प्रधान डाकघर, पावर ग्रिड, राउरकेला, भारतीय जीवन बीमा निगम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, ऑल इंडिया रेडियो और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version