Rourkela News : महासंघ की मांगें नहीं मानी गयी, तो होगा आंदाेलन: विष्णु माेहंती

बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थायीकरण और अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गयी और आगामी दिनों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

By SUNIL KUMAR JSR | July 14, 2025 12:25 AM
an image

Rourkela News : पश्चिम ओडिशा विद्युत श्रमिक महासंघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थायीकरण, लाइनमैन-ए को सीनियर चार्जमैन पद पर पदोन्नति देने, अन्य कर्मचारियों के कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के अनुसार पदोन्नति देने, उपयुक्त एसओपी प्रचलन करने, समान काम के लिए समान वेतन देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और श्रमिक विरोधी श्रम कोड को रद्द करने जैसी मांगों पर चर्चा की गयी. महासंघ के राष्ट्रीय स्तर के नेता और सलाहकार विष्णुचरण माेहंती ने कहा कि अगर बिजली प्रदात्ता कंपनी टाटा पावर के अधिकारी महासंघ की मांगों पर उपयुक्त कदम नहीं उठाते हैं, तो महासंघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा. जिस तरह से नौ जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सफल आंदोलन किया गया. यह आंदोलन उससे कम नहीं होगा. वहीं, महासंघ के अध्यक्ष हरिहर बेहेरा, महासचिव ललित कुमार पटनायक, उप-महासचिव प्रणय कुमार नायक, संगठन सचिव पवित्र खुंटिया और अन्य श्रमिक नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थायीकरण और अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गयी और आगामी दिनों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. महासंघ के नेताओं ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. साथ ही टाटा पावर के अधिकारियों से उपयुक्त कदम उठाने का अनुरोध किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version