Rourkela News: तरकेरा डैम में डूबने से नाबालिग की मौत, तीन दोस्त बाल-बाल बचे

Rourkela News: गजपति पाली के चार बच्चे नहाने के लिए तरकेरा डैम के पास गये थे. वहां एक बच्चा पानी में डूब गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 24, 2025 12:09 AM
feature

Rourkela News: ब्राह्मणी नदी के तरकेरा डैम में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. वहीं उसके साथ गये तीन दोस्त बाल-बाल बच गये. इस घटना के बाद से ही तीनों बच्चे सहमे हुए हैं. मृत आशीष के परिवार में मातम पसरा है.

तीन घंटे तक खोजबीन के बाद अग्निशमन और ओड्राफ की टीमों ने पानी से निकाला

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे राउरकेला एसटीआइ चाैक स्थित गजपति पाली के चार नाबालिग अभय गिरि, आशीष गिरि, सुधांशु बेहेरा और सुशांत प्रजापति बाइक पर तरकेरा डैम के पास नहाने आये थे. वे जब नहा रहे थे, तभी अन्य तीन नाबालिगों ने अचानक देखा कि आशीष गहरे पानी में डूबने लगा है. जिससे वे डर कर किनारे की ओर भागे. वहां उन्होंने स्थानीय निवासियों और अपने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी. इस घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और ओड्राफ की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे से अधिक समय तक तलाश की. लापता नाबालिग को बरामद करने के बाद उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे लेकर जलदा पुलिस चौकी में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

कोयल और ब्राह्मणी में डूबने से लगातार हो रहीं मौतें, पुलिस-प्रशासन गंभीर नहीं

राउरकेला शहर से होकर गुजरनेवाली कोयल नदी और ब्राह्मणी नदी में डूबने से मौतें होने का सिलसिला लगातार जारी है. इन नदियों के अलग-अलग घाटों पर किसी न किसी के डूबने से मौत की खबरें अक्सर शहर को व्यथित करती रहती हैं. इसके बाद भी न तो पुलिस गंभीरता बरत रही है और न ही प्रशासन कोई प्रभावी पहल कर रहा है. इसका परिणाम यह है कि लगातार इन नदियों से डूबने से कई माताओं की गोद सूनी हो रही है, तो कई सुहागिनों के माथे का सिंदूर मिट रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version