Jharsuguda News: झारसुगुड़ा शहर के मुहाने पर स्थित इको पार्क के अंदर नगरपालिका की ओर से 20 लाख रुपये की लागत से मिशन शक्ति कैफे का निर्माण कराया गया था. लेकिन विगत एक वर्ष से यह पार्क उजड़ गया है. यहां लगाये गये कुर्सी- टेबल की चोरी हो चुकी है तथा पिछले छह माह से कैफे खोला तक नहीं गया है.
संबंधित खबर
और खबरें