Rourkela News: आरजीएच में मरीजों मिलता है सड़ा-गला खाना, विधायक ने जतायी नाराजगी
Rourkela News: रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांति ने राउरकेला सरकारी अस्पताल की कैंटीन का दौरा किया. यहां गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जतायी.
By BIPIN KUMAR YADAV | May 22, 2025 12:28 AM
Rourkela News: राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती मरीजों के लिए पौष्टिक खाना बनाने की जिम्मेदारी एक एसएचजी समूह को दी गयी है. इस ग्रुप की ओर से आरजीएच परिसर में ही स्थित कैंटीन से खाना बनाकर मरीजों को प्रदान किया जाता है. लेकिन यहां पर जिस तरह से अस्वास्थ्यकर परिवेश में खाना तैयार किया जाता है, उससे लगता है कि मरीजों को पौष्टिक भोजन के नाम पर सड़ा-गला खाना खिलाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. बुधवार काे रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने इस कैंटीन का दौरा किया, तो यहां गंदगी व अस्वास्थ्यकर स्थिति देखकर सन्न रह गये.
अस्पताल प्रबंधन से की शिकायत, उच्च अधिकारियों का करायेंगे ध्यानाकर्षण
विधायक श्री तांती ने मीडिया को बताया कि वे सभी सरकारी विभागों का नियमित दौरा करते हैं. वहां पर किस तरह से काम किया जा रहा है, इसकी तस्दीक की जाती है तथा जनता काे किस प्रकार बेहतर सेवा मिले, इस पर जोर दिया जाता है. इसी कड़ी में वे अक्सर राउरकेला सरकारी अस्पताल का दौरा भी करते हैं. बुधवार को जब उन्होंने मरीजों के लिए खाना बनानेवाले एसएचजी ग्रुप की कैंटीन का दौरा किया, तो वहां की स्थिति देखकर दंग रह गये. यहां पर रखी सब्जियों से दुर्गंध आ रही थी. जहां-तहां गंदगी पसरी पड़ी थी. उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की है तथा जल्द ही उच्चाधिकारियों से भी इसकी शिकायत करेंगे. वे यहां पर मरीजों को सड़ा-गला खाना खिलाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
लाठीकाटा में 43, राउरकेला औद्योगिक क्षेत्र में 73 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है