Odisha New Chief Minister: मोहन चरण माझी ओडिशा के नये मुख्यमंत्री होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. इसके अलावा कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगीं. सभी के नामों की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. केवी देव सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन माझी के नाम का प्रस्ताव रखा. सभी विधायकों ने इनके नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया.
राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी विधायक मोहन चरण माझी ने राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.
#WATCH | Bhubaneswar | BJP MLA Mohan Charan Majhi, who is named Odisha CM, meets Odisha Governor Raghubar Das, stakes claim to form the government pic.twitter.com/TFAVrwzF8Z
— ANI (@ANI) June 11, 2024
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की घोषणा
भाजपा ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को ऑब्जर्वर बनाया गया था. राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद मोहन माझी के नाम की घोषणा की.
#WATCH | BJP MLA Mohan Charan Majhi to be the new CM of Odisha.
— ANI (@ANI) June 11, 2024
Kanak Vardhan Singh Deo and Pravati Parida to be the Deputy Chief Ministers. pic.twitter.com/QUpORT6Aeu
मोहन माझी मुख्यमंत्री के रूप में 12 जून को लेंगे शपथ
नामित मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम 12 जून को शपथ लेंगे. बीजेपी ने 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक रोड शो आयोजित करने का प्रस्ताव किया है. राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है.
उपमुख्यमंत्री नामित होने के बाद क्या बोलीं प्रभाती परिदा
भाजपा विधायक प्रभाती परिदा को ओडिशा का उपमुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, राज्य में सुशासन होगा. ओडिशा के लोगों को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है.
#WATCH | Bhubaneswar | BJP MLA Pravati Parida named Odisha Deputy Chief Minister, she says, "We are going to the Raj Bhawan. There will be good governance in the state. People of Odisha have faith in Modi ji's guarantee." pic.twitter.com/p9BrFXGYhs
— ANI (@ANI) June 11, 2024
मुख्यमंत्री पद के लिए ये नाम भी थे रेस में शामिल
ओडिशा के नये मुख्यमंत्री के लिए कुछ अन्य नामों की भी चर्चा हुई थी. जिसमें वरिष्ठ सांसद धर्मेंद्र प्रधान सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार में मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद उनके नाम पर चर्चा कम हो गई. इसके अलावा ब्रजराजनगर क्षेत्र से विधायक सुरेश पुजारी के नाम भी चर्चा हो रही थी. पुजारी के अलावा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, केवी सिंह एवं मोहन माझी भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे.
भाजपा ने 78 सीट जीतकर ओडिशा में बीजद से सत्ता छीनी
भाजपा ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीट में से 78 पर जीत दर्ज कर बीजद के 24 साल के शासन को समाप्त करते हुए सत्ता हासिल की. वहीं, बीजद को केवल 51 सीट पर ही जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए. बीजद राज्य की एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सका, जबकि भाजपा 20 सीट पर और कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही. आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 113 सीटें, भाजपा ने 23 सीटें और कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं.
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद