Rourkela News : राजगांगपुर में छह को निकलेगा मुहर्रम जुलूस, शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील
Rourkela News : राजगांगपुर में मुहर्रम जुलूस निकालने को लेकर शांति समिति की बैठक में नौ अखाड़ा के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 3, 2025 12:00 AM
Rourkela News : राजगांगपुर में पांच जुलाई को मुहर्रम का पर्व मनाया जायेगा तथा छह जुलाई को जुलूस निकाला जायेगा. इस पर्व को अनुशासन के साथ मनाने के लिए मंगलवार शाम पुलिस-प्रशासन की ओर से स्थानीय बीजू कल्याण मंडप में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर, एएसपी शांता नूतन सामद, अतिरिक्त एसपी (डीआइबी) महेंद्र मुर्मू, एसडीपीओ विभूति भूषण भोई, राजगांगपुर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान, एडिशनल इंस्पेक्टर विजय दास, बिजली विभाग के एसडीओ, उप नगरपाल मो इरफान, अनेक पार्षद व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सभी नौ अखाड़ा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निबटने की चेतावनी
बैठक में एसपी व अन्य अधिकारियों ने समय पर शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस संपन्न करने में सहयोग करने की इच्छा जतायी. साथ ही सोशल मीडिया या जुलूस के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ प्रशासन द्वारा सख्ती से पेश आने की बात कही गयी. अतिरिक्त एसपी ने जुलूस के लिए बनाये गये नियमों का पालन करते हुए समय पर प्रशासन से आवश्यक अनुमति लेने को कहा.
अखाड़ा कमेटियों ने बिजली व सड़क की समस्या पर कराया ध्यानाकर्षण
बैठक में अखाड़ा कमेटी की ओर से पिछले वर्ष बिजली की अव्यवस्था के कारण जुलूस में देरी को लेकर ध्यानाकर्षण कराते हुए इस बार आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह प्रशासन से किया गया. इसके अलावा वार्ड नंबर-12 मिलन सिनेमा से ईदगाह मुहल्ले तक की तक सड़क की दयनीय स्थिति की ओर भी ध्यान दिलाया गया. लेकिन इस कार्य को संपन्न करने का काम जल विभाग का होने की बात कहकर नगरपालिका की ओर से अपना पल्ला झाड़ने से लोगों में नाराजगी देखी गयी. इस बात पर चिंता व्यक्त की गयी कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो वहां के अखाड़ा के जुलूस में भाग नहीं लेने की बात सामने आयी है. एसडीपीओ विभूति भूषण भोई ने पूरे जुलूस मार्ग पर गत रामनवमी जुलूस की तरह बिजली की अनवरत सुविधा देने सहित सीसीटीवी लगाने की पुष्टि की. बाद में पुलिस प्रशासन ने अखाड़ा कमेटी के साथ अलग से विशेष बैठक की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है