Bhubaneswar News: गुंडिचा मंदिर में भगदड़ से राज्य सरकार की अक्षमता उजागर हुई : नवीन पटनायक

Bhubaneswar News: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने पुरी में भगदड़ में तीन लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 30, 2025 12:20 AM
an image

Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार को दावा किया कि ओडिशा के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ से श्रद्धालुओं के लिए शांतिपूर्ण रथयात्रा सुनिश्चित करने में ओडिशा सरकार की घोर अक्षमता उजागर हुई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के मंदिर के पास भगदड़ मचने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 अन्य घायल हो गये.

मृतकों के परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

पटनायक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मैं पुरी के शारधाबली में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले तीन श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं. ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पटनायक ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन की घोर विफलता के ठीक एक दिन बाद आज की भगदड़ ने शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने में सरकार की अक्षमता को उजागर किया है.

सरकार से तत्काल सुधारात्मक उपाय लागू करने का आग्रह किया

पटनायक ने आरोप लगाया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस भयावह त्रासदी के तुरंत बाद सबसे पहले श्रद्धालुओं के परिजनों ने ही राहत कार्य शुरू किया, जबकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई सरकारी तंत्र मौके पर मौजूद नहीं था. यह एक चौंकाने वाली प्रशासनिक लापरवाही का स्पष्ट संकेत है. ओडिशा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने कहा कि हालांकि, मैं सरकार पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाने से परहेज करता हूं, लेकिन यह त्रासदी निस्संदेह उनकी घोर लापरवाही के कारण हुई. मैं सरकार से रथ यात्रा के प्रमुख अनुष्ठानों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपाय लागू करने का आग्रह करता हूं.

पुरी में बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी : धर्मेंद्र प्रधान

पुरी भगदड़ मामले की जांच 30 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी: मंत्री

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को कहा कि पुरी भगदड़ की घटना की प्रशासनिक जांच 30 दिनों के भीतर पूरी कर ली जायेगी. हरिचंदन ने कहा कि विकास आयुक्त अनु गर्ग निर्धारित 30 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पुरी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) किशोर शतपथी ने बताया कि सभी घायलों को रात आठ बजे तक सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. सभी की हालत अब स्थिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version