Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक शुक्रवार को मुंबई रवाना हो गये, जहां 22 जून को एक निजी अस्पताल में उनकी सर्वाइकल अर्थराइटिस की सर्जरी होनी है. सर्वाइकल अर्थराइटिस उम्र संबंधी एक आम बीमारी है, जो गर्दन की हड्डियों, डिस्क और जोड़ों पर असर डालती है. पार्टी सुप्रीमो को विदा करने के लिए यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में बीजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए. उन्होंने पटनायक की सफल सर्जरी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
22 जून को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में होगी सर्जरी
इससे पहले, सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में पटनायक ने कहा, जय जगन्नाथ. चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर मैं मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में इस महीने की 22 तारीख को सवाईकल अर्थराइटिस के लिए सर्जरी कराऊंगा. मेरे निजी चिकित्सक डॉ रमाकांत पांडा मुंबई में इसे समन्वित कर रहे हैं. भगवान जगन्नाथ की कृपा और ओडिशा के मेरे भाइयों व बहनों की दुआओं से आपकी सेवा करने के लिए जल्द ही लौटने का इंतजार कर रहा हूं.
ओडिशा के लोग नवीन से रखते हैं भावनात्मक जुड़ाव : निरंजन पुजारी
पूर्व मंत्री निरंजन पुजारी ने कहा कि चूंकि ओडिशा के लोग उनसे (पटनायक) बहुत प्यार करते हैं और उनसे भावनात्मक जुड़ाव रखते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए हवाई अड्डे पर एकत्र हुए हैं. बीजद नेता प्रफुल्ल सामल ने कहा कि हम भगवान जगन्नाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, ताकि वह ओडिशा लौट सकें और भाजपा से लड़ने के लिए बीजद को पुनर्जीवित कर सकें और इसे राज्य में शीर्ष पार्टी बना सकें.
ओडिशा के मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 67वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. माझी ने अपने संदेश में मुर्मू को ओडिशा की महिला शक्ति और गौरव का प्रतीक बताया. माझी ने एक्स पर लिखा, आपका जीवन संघर्ष, समर्पण और सफलता का एक असाधारण उदाहरण है. एक आम आदिवासी परिवार से राष्ट्रपति भवन तक का आपका सफर भारत के सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है. आपकी सादगी, देश के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण हम सभी के लिए एक आदर्श है. उन्होंने मुर्मू के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे व लंबे जीवन की कामना की. पटनायक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपकी आयु दीर्घ हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है