Bhubaneswar News: भुवनेश्वर मेट्रो परियोजना को रद्द करने का ओडिशा सरकार का फैसला ‘हैरान करने वाला’ है: पटनायक

Bhubaneswar News: राज्य सरकार की ओर से डीएमआरसी के साथ मेट्रो रेल परियोजना का अनुबंध रद्द किये जाने पर बीजद सुप्रीमो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 28, 2025 12:03 AM
an image

Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने उनके कार्यकाल में शुरू की गयी भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना रद्द करने के ओडिशा सरकार के फैसले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम शहरी परिवहन और विकास के मामले में शहर को 10 साल पीछे धकेल देगा. पटनायक की यह प्रतिक्रिया राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ मेट्रो रेल परियोजना का अनुबंध रद्द करने की खबर आने के कुछ घंटे बाद आयी है.

इस परियोजना से राजधानी की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बदल जाती

शहर को 10 साल पीछे धकेल देगा फैसला

पटनायक ने कहा कि बेहतर यातायात के लिए मेट्रो की तत्काल आवश्यकता को समझते हुए, हमने परियोजना के पहले चरण के लिए 2027 की एक समयसीमा तय की थी. पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि डीएमआरसी द्वारा ठेकेदारों को भेजे गये नोटिस से अब पता चला है कि ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर मेट्रो परियोजना को रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार ने मेट्रो रेल जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को रद्द करके ओडिशा के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. यह हैरान वाला फैसला शहर को 10 साल पीछे धकेल देगा.

नये सिरे से एक व्यावहारिक मेट्रो परियोजना लायेंगे : मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version