Table of Contents
- सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
- ओडिशा में 3 जगहों पर चल रहे हैं सर्च ऑपरेशन
- दो माओवादियों को किया गया है गिरफ्तार
- हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़ें माओवादी – डीजीपी
- छत्तीसगढ़ से साबेरी नदी पार कर मलकानगिरी आ रहे थे माओवादी
- गोलीबारी के बाद भागे माओवादी
Naxal Encounter News: ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मलकानगिरी जिले के एमवी-79 थाना क्षेत्र के जिनेलगुड़ा के पास सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच बुधवार-गुरुवार रात मुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया, जबकि जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल हो गया. घायल जवान को तुरंत मलकानगिरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाइबी खुरानिया ने बताया कि यह मुठभेड़ क्षेत्र में चल रहे एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई. घटनास्थल से एक शव बरामद किया गया, साथ ही 3नॉट3 राइफल, एक कंट्री-मेड राइफल, 26 विभिन्न प्रकार के बैग और अन्य सामग्री भी मिली. ऑपरेशन अब भी जारी है. मारे गये माओवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है, और अधिकारियों ने इसकी पहचान स्थापित करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.
- ओडिशा- छत्तीसगढ़ सीमा पर मलकानगिरी जिले के एनवी-79 क्षेत्र की घटना
- 3नॉट3 राइफल, देसी बंदूक, 26 बैग व अन्य सामग्री बरामद, ऑपरेशन जारी
- घायल जवान के पैर में लगी हैं दो गोलियां, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
ओडिशा में 3 जगहों पर चल रहे हैं सर्च ऑपरेशन
डीजीपी खुरानिया ने यह भी बताया कि ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमाओं पर राज्य के पुलिस बलों तथा केंद्रीय एजेंसियों के बीच लगातार खुफिया जानकारियों का आदान-प्रदान हो रहा है. ये अभियान उन क्षेत्रों पर केंद्रित हैं, जहां माओवादियों के घुसने की आशंका है. आज राज्य भर में तीन स्थानों पर ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं, और मलकानगिरी में हुई मुठभेड़ को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है.
दो माओवादियों को किया गया है गिरफ्तार
श्री खुरानिया ने बताया कि बुधवार रात को उस समय गोलीबारी हुई, जब पुलिस कर्मियों ने मलकानगिरी जिले के जंगल के रास्ते ओडिशा में माओवादियों के प्रवेश को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो माओवादियों को गिरफ्तार भी किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो घंटे तक गोलीबारी जारी रही. बाद में पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया.
हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़ें माओवादी – डीजीपी
डीजीपी खुरिनिया से जब माओवादियों की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और पूरी जानकारी ऑपरेशन टीम के वापस लौटने के बाद दी जायेगी. उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे अपनी बंदूकें छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों और ओडिशा सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठायें. सरकार माओवादियों को हथियार छोड़ने और समाज में पुनः एकीकृत होने के लिए प्रोत्साहित करती है.
छत्तीसगढ़ से साबेरी नदी पार कर मलकानगिरी आ रहे थे माओवादी
पुलिस ने बताया कि कुछ माओवादी छत्तीसगढ़ से साबेरी नदी पार करके मलकानगिरी की ओर बढ़ रहे थे. इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इस गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया और एक जवान घायल हुआ.
गोलीबारी के बाद भागे माओवादी
गोलीबारी के बाद माओवादी घटनास्थल से भाग गये, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. घायल जवान डंबुर बड़नायक के पैरों में दो गोलियां लगी हैं. उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read
क्योंझर : पुलिस से मुठभेड़ में गो तस्कर आरिफ खान घायल, पांच अन्य गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 5 नक्सली मारे गए, 2 सुरक्षाकर्मी घायल
Trending Video
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद