Rourkela News: चक्रधरपुर रेल मंडल में झारखंड-ओडिशा सीमावर्ती रेंजड़ा-करमपदा रेल लाइन पर नक्सलियों ने रविवार की सुबह रेल पटरी को विस्फोटकों से उड़ा दिया. पहला विस्फोट सुबह 6:40 बजे और दूसरा विस्फोट सुबह 10:05 बजे किया गया. नक्सलियों द्वारा किये गये दूसरे विस्फोट में की-मैन एतवा ओराम (37 वर्ष) और मैट बुद्धराम मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. एतवा के दोनों पैर विस्फोट में उड़ गये. उसे गंभीर हालत में पहले राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) ले जाया गया, जहां से उसे जयप्रकाश अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उसने दम तोड़ दिया. एतवा का शव फिलहाल आरजीएच के शीतगृह में रखा गया है. वह मूल रूप से बिसरा के डराइकेला गांव का निवासी है. जबकि बुद्धराम मुंडा डराइकेला का रहने वाला है. उसका इलाज चल रहा है.
विस्फोट से मेटल उड़ गये और कंक्रीट के स्लीपर को पहुंचा नुकसान
ओडिशा के सीएम ने मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विस्फोट में रेलवेकर्मी की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ””एक्स”” पर पोस्ट कर बताया कि यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से प्रदान की जाएगी.
डीआरएम पहुंचे राउरकेला, मृतक की पत्नी से की मुलाकात
ट्रैक पर पोस्टर के बाद सुबह में पहुचे सुरक्षा बल
रेलवे के अनुसार, नक्सलियों ने रेंजड़ा-करमपदा रेललाइन पर 478-1 किमी के पास पटरी के बीचोबीच पोस्टर लगा रखा था. शनिवार की रात तकरीबन 11:15 बजे बैनर के बारे में रेलवे को सूचना मिली. इसके बाद , रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से रात तकरीबन 1:50 बजे रेंजड़ा स्टेशन पहुंचे, जहां से घटनास्थल के लिए 4:50 बजे रवाना हुए. रेलवे के अनुसार सुबह 6:40 बजे घटनास्थल पर विस्फोट हुआ. वहीं नक्सलियों के बैनर को किसी अज्ञात ने हटा दिया था.
36 घंटे से मालगाड़ियों का परिचालन ठप
चक्रधरपुर डीआरएम ने जताया शोक, कहा-मामले की चल रही जांच
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि दु:खद घटना में हमारे एक की-मैन एतवा ओराम की मौत हो गयी है. वहीं, मेट बुधराम मुंडा का इलाज चल रहा है. ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर रेलवे जांच कर रही है. विस्फोट के बाद हमने पूरी कोशिश की कि एतवा ओराम को बचा सके, लेकिन उनकी मौत हो गयी. वहीं मृतक एतवा ओराम की पत्नी बुंदली ओराम ने कहा कि सुबह पति के पास से फोन आया था. वह बार-बार कह रहा था कि वह नहीं जा पायेगा, लेकिन उसे जबरन भेजा गया. घर से टिफिन में भात लेकर गया था. मैं फोन सुन रही थी, जिसमें वह बार-बार कह रहा था कि मैं नहीं जा सकूंगा. लेकिन किसी ने नहीं सुना और घटनास्थल पर भेज दिया. जहां से यह दु:खद खबर आयी.
करमपदा स्टेशन के सामने एक और विस्फोट
करमपदा रेलवे स्टेशन के सामने लाइन नंबर-6 यार्ड के पास रविवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर फिर एक विस्फोट हुआ. हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है. स्थानीय रेल प्रबंधन की ओर से विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. रेलवे के अनुसार, एक तेज आवाज शाम को सुनने को मिली, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि फिर कोई विस्फोट हुआ है. करमपदा स्टेशन के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है